How to type in Hindi ? Posted on December 7, 2010 by Gopal Mishra - TopicsExpress



          

How to type in Hindi ? Posted on December 7, 2010 by Gopal Mishra अगर मैं आज से २ साल पहले यह Blog बनाना चाहता तो पहले मुझे Hindi Typing सीखनी पड़ती. जो शायद मेरे लिए एक बहुत बड़ा challenge होता, but thanks to Google ,आज मैं बड़ी आसानी से Q W E R T Y key-board use करते हुए हिंदी में type कर सकता हूँ. और यह जरूरी नहीं की ऐसा करते वक्त मैं Internet से connected रहूँ. तो आइये जानते हैं हिंदी में type करने के दो बेहद आसान तरीके: पहला तरीका : इस तरीके के लिए आप a) Internet से connected होने चाहिये b) आपका GMAIL में एक E-mail account होना चाहिये नोट: यदि आपका account न भी हो तो आप बड़ी आसानी से gmail पे login करके पांच मिनट के अंदर अपना account खोल सकते हैं. Step 1: GMAIL account से login करने के बाद “Compose mail” जो लाल घेरे में दिखाया गया है पे क्लिक करें. Step 2: हरे घेरे में दिखाए गए “अ” पे click करें . अब आप आसानी से Hindi Typing का आनंद उठा सकते हैं. For Example : यदि आप “ये तो बड़ी अच्छी खबर है” लिखना चाहते हैं तो आप टाइप करेंगे “ye to badi achchi khabar hai” दूसरा तरीका : इस तरीके के लिए a) आपके Computer में MS Word software पड़ा होना चाहिये . b) सिर्फ शुरुआत में download करने के लिए इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिये नोट: एक बार डाउनलोड करने के बाद यदि Internet न भी चले तो भी ये काम करता रहेगा. Step 1: google/ime/transliteration/index.html पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक page खुलेगा जो इस तरह दिखेगा. Step 2: हरे घेरे में दिख रहे Button पे क्लिक कर के “Hindi” select कर लें Step3: यदि आपका Operating System 32 bit है तो 32 bit select कर लीजिए नहीं तो 64 bit select कर लीजिए . यदि आप sure नहीं हैं तो System Information में जाकर देखिये: (Example is for Windows XP) यदि वहाँ processor के आगे x86 लिखा है तो 32 Bit select कर लीजिए यदि वहाँ processor के आगे x64 लिखा है तो 64 Bit select कर लीजिए Step 4: लाल घेरे में दिख रहे “Download Google IME” पे क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड करके अपने Computer की किसी drive में save कर लें. Downloaded setup फाइल कुछ इस तरह दिखेगी. Step 5: आखिरी में इस downloaded setup file पे double क्लिक करें और setup को run करें. इस वक्त भी आप Internet से connected होने चाहिए. सफलतापूर्वक setup run करने के बाद आपको ये tool-bar दिखेगा . अब हिंदी में टाइप करने के लिए पहले Word की एक नयी file खोल लीजिए और “अ” पे क्लिक कर के हिंदी लेखन का आनंद उठाइए . Congratulations ! अब आपका system हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार है. यदि आपको कोई दिक्कत आये तो आप google/ime/transliteration/help.html पर जा के check कर सकते हैं. या फिर अपनी परेशानी हमें अपने “comments” के through बता सकते हैं
Posted on: Fri, 09 Aug 2013 14:47:17 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015