LIC की कुल 45 पालिसिया बंद : 1 - TopicsExpress



          

LIC की कुल 45 पालिसिया बंद : 1 जनवरी से 3.09 % महंगी भी हो जाएंगी LIC पॉलिसियां, विदेशी कंपनियों को स्थापित करने हेतु ग्राहक और एजेंट को सीधा नुक्सान, हाई कमान का आदेश.. ref-नवभारत टाइम्स | Dec 1, 2013, 11.52AM IST अब 1 जनवरी से एलआईसी की पॉलिसियों का महंगा होना तय है। एलआईसी के हाई मैनेजमेंट ने इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, अपने सभी सेंट्रल, जोनल, डिविजनल ऑफिसों को 52 में से 45 पॉलिसियों को बंद करने का सर्कुलर जारी कर दिया है। इन्हें चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा। इनमें से अधिकांश पॉलिसियां 1 जनवरी से बंद हो रही हैं, जिसमें सबसे लोकप्रिय पॉलिसी बीमा बचत भी शामिल है। आम ग्राहकों को ये पॉलिसियां सस्ते में खरीदने का मौका 31 दिसंबर तक है इसके बाद ये महगी हो जायेंगी। नई पॉलिसियों पर पॉलिसीधारकों को 3.09 प्रतिशत सर्विस टैक्स भी देना पड़ेगा। फिलहाल सर्विस टैक्स एलआईसी स्वयं दे रही है। नई पॉलिसियों के जनवरी के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। नई पालिसियो में रिटर्न कम हो जाने की संभावना है. एलआईसी के एमडी सुशोभन सरकार का कहना है कि हम तो इरडा के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। गौरतलब है कि इरडा ने एलआईसी को एक अक्टूबर से उन 45 पॉलिसियों को बंद करने का आदेश दिया था, जिनमें एलआईसी खुद सर्विस टैक्स देती है। सूत्रों के अनुसार हाई मैनेजमेंट ने साफ तौर कह दिया था कि अगर नई पॉलिसी लाए बिना इन पॉलिसियों को बंद कर दिया तो एलआईसी के कारोबार पर नेगेटिव असर पड़ेगा। इसके बाद इरडा ने एलआईसी को तीन माह का और समय दिया था। अक्टूबर में एलआईसी की पॉलिसियां इतनी बिकीं कि इसका मार्केट शेयर 80 प्रतिशत को पार कर गया। मार्केट एक्सपर्ट के के मदान का कहना है कि दिसंबर में एलआईसी के कारोबार में और तेजी आ सकती है। मार्केट में एलआईसी की विश्वसनीयता कायम है। ऐसा क्यों किया जा रहा है ?? मार्केट और आम लोगों में यह सवाल है कि आखिर इरडा ऐसा क्यों कर रहा है। विनायक इंक के प्रमुख विजय सिंह का कहना है कि इरडा के मुताबिक वह प्राइवेट कंपनियों को लेवल फील्ड देना चाहता है। मगर यहां अहम सवाल यह है कि सरकार और आम आदमी के हित में क्या है, इस पर इरडा को गंभीरता से नहीं सोचा. अब जनता के बीच काम करने वाले LIC अजेंटो को अपने पहुच का इस्तेमाल करके सरकार की जड़ हिला देनी चाहिए. यह वाही सरकार है जिसने 45/- रुपये प्रतिलाख प्रति वर्ष की टर्म पालिसी बंद करवा दिया और आज यही पालिसिया हजारो रुपये में निजी और विदेशी कंपनिया बेच रही है. मोदी सरकार को इस पार काम करना होगा नए सिरे से.... खूब शेयर करे...
Posted on: Mon, 02 Dec 2013 04:51:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015