Namah shivay! Baba ji forbids sadhaks from harbouring the tendency - TopicsExpress



          

Namah shivay! Baba ji forbids sadhaks from harbouring the tendency to pin the blame on others for their misery. He says: I have seen people at a very young age learning the wrong practice of vesting the responsibility of any & every fault on others. After acquiring this negative trait, they nurture this feeling through their lives to the extent that they dont even spare communities, groups & even non living objects. Some people make remarks like नारी नरक का द्वार & पैसा बुरी चीज़ है, हर फ़साद की जड़ है. Always remember it is not the money but the garbage in our mind which tries to manipulate ways to spend or receive money by wrong ways. Money we say is Goddess Lakshmi. We not only respect it but worship it. और नारी तो देवी है| वास्तव में नरक का द्वार तुम्हारी हर वो सोच है जो काम भावना से घ्रसित है, जो क्रोध की अग्नि से उत्पन्न हुई है, जो सोच मोह और आसक्ति से भड़कती जा रही है, जो सोच लोभ और लालच के अंधकार को बड़ाती जा रही है, जिस सोच से अहंकार रूपी महिषासुर को भोजन मिल रहा है| हे शिवयोगी यदि तुम्हे ऐसी घोर आज्ञानता को दूर करना है तो दुर्गा सप्तशती का संकीर्तन करो, उसकी साधना करो| जब देवी माहतम होता है, तो अनेकानेक लाभों के साथ साथ माँ सरस्वती की ज्ञान वर्षा भी होती है, जिससे अंधकार की परतें एक एक करके मिट जाती हैं और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला स्वतः ही रुक जाता है| फिर, न मनुष्य धन को कोसता है न स्त्री को| इसलिए माँ जगदंबा की शरण में जाओ, जो की तुम्हे विकार मुक्त करेंगी. क्योंकि दोष संसार में नहीं, ह्मारी सोच में है जिसको संचित कर्मों ने पकड़ा हुआ है|
Posted on: Mon, 03 Feb 2014 16:51:26 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015