National Students’ Union of India (NSUI) is the largest - TopicsExpress



          

National Students’ Union of India (NSUI) is the largest democratic and secular student organization in the world that represents t he aspirations of millions of students. NSUI, since its formation on 9th April 1971, has been motivating young minds and leading the torch of student activism. दोस्तों, N.S.U.I. भारतीय राष्ट्र छात्र संघटन के Elections होने वाले हे । इस Elections में आप को चुनना हैं की आप छात्रों का आने वाले 2 years प्रतिनिधित्व कोन करेंगा । (who will be your representative ) आप सभी स्टूडेंट्स को आपने College आपने City ; आपने State chhatisgarh State level पर आपका Leader Select करना है। NSUI भारतीय राष्ट्र छात्र संघटन का ये 3rd Election होने जा रहा है हमारे प्रदेश chhatisgarh में । आज आप सभी के पास एक मोका है आपने लिए सही प्रतिनिधि चुनने का (You have a chance to choose a right candidates for you.) आज आपके पास एक मोका है आपने अंदर के लीडर को बहार निकलने का। आपने अंदर की लीडरशिप को साबित करने का। (Today you have a chance to show the leader in you.) हम अक्सर कहते है की इस देश का कुछ नहीं होंगा । देश के नेता चोर है । देश बर्बाद हो रहा है। etc but क्या कभी हम ने इसके खिलाफ कभी कुछ किया है ??? आज NSUI दे रहा है आपको एक मोका आपने अंदर के लीडरशिप को साबित करने का। आज आपके पास मोका है एक बदलाव की शुरुवात करने का। ( Today you have a chance to change the politics by the changing politicians, Come forward and play your role better and start a change for our country.) आज आपके पास मोका है आगे आने का और कुछ कर दिखने का अगर आज बी आप आगे नहीं आये तो Complaint करना छोड़ो देश के नेताओ को गली देने का आपको कोई अधिकार नहीं क्यों की इन भरष्ट नेताओ को आगे लाने वाले आप है । इन्हें आपका का शोषण करने का अधिकार देने वाले आप है। I Hate Politics कहकर इस देश को बर्बाद करने वाले बी आप है। क्युकी जाब मोका था आप अपनी जिमेदारियो से भागने वाले आप है। आज हर तरफ बेरोज़गारी भ्रष्टाचारी है अगर आज बी आप नहीं जगे तो फिर कभी किसी नेता को गली नहीं देना क्यों की जब समय था तो आप आगे नहीं आये जिस वजह से एक भ्रष्ट नकार व्यक्तित्व वाला व्यक्ति आगे आया और आप का प्रतिनिधित्व करने लगा । छात्र राजनीती से ही इन्सान निकलकर आगे चल कर राजनीति में आता है। अक्सर छात्र सोचते है की मुझे क्या करना मुझे थोड़ी नेतागिरी करना है और उसका रिजल्ट यह निकलता है। आप से अयोग्य व्यक्ति आपकी जगह प्रतिनिधित्व करता है। और वाही व्यक्ति आगे चलकर राजनीती में आता है और भ्रष्टाचारी फेलाता है। जिसका रिजल्ट आज हम सभी छात्र देख रहे है। आज हम छात्र एजुकेशन तो पूरी कर रहे है परन्तु हमें ये नहीं पता हमें हमारी Educations complete करने के बाद Job मिलेंगी भी या नहीं। इन सब का कनेक्शन कही न कही राजनीती से ही होता है जिस पर हम कभी ध्यान नहीं देते। हम अक्सर न्यूज़ पेपर और टीवी न्यूज़ में सुनते और देखते है। 1000 करोड़ का घोटाला , सड़क निर्माण में गड़बड़ी , सरकारी जॉब के लिए रिश्वत , M.B.B.S फर्जीवाड़ा V.Y.A.P.A.M घोटाला इन सब के पीछे का असली करण हम सभी का राजनीति में रूचि न लेना है। समय आने पर सही नेता का चुनाव नहीं करपना ही आसली वजह है बढाती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के पीछे । आज आपके पास समय है मोका है सही नेता चुनने का या आपने में से किसी सही इन्सान को आगे लाने का जो आपके प्रतिनिधित्व के लायक हो। गत वर्षो से हमारे शहर और प्रदेश में छात्र राजनीती कर रहे छात्र नेताओ पर आरोप लगे है। ब्लैक मेलिंग ; लडकियो के साथ छेड छाड ; छात्रों से पास करवाने और कॉलेज में Addmition के नाम पर पेसे लेना । नशे के हाल में तोड़फोड़ करना । अध्यापको से अभद्र व्यव्हार करना । कुछ छात्र नेताओ ने छात्र राजनीती को आपना source of income बनालिया है। बहुत से छात्र नेता किसी भी कॉलेज में स्टूडेंट्स न होते हुए भी छात्र राजनीती कर रहे है और बहुत से छात्र नेता 27 Age Limit पूरी हॊने के बाद भी नाक्ली सर्टिफिकेट्स के दम पर छात्र राजनीती कर रहे है। बहुत से छात्र नेता वे भी है जिन्होंने छात्रों के लिए समाज के लिए कभी कुछ नहीं किया फिर भी संघठन में पाद लिए बेठे है और आपने आप को छात्र नेता कहते है। क्यों माध्यम वर्ग में राजनीती को गाली समझा जाता है ? क्यों कोई सिर्फ समाज सेवा के लिए आगे आकर राजनीति से नहीं जुड़ता ? क्यों हमेशा नेता पुत्र और नेताओ के समर्थक ही राजनीति में आगे आते है ? राजनीति में हिस्सा नहीं लेने का नुकसान हम छात्रों को ही भुगतना पड़ेंगा अगर आप आगे नहीं अओंगे तो यही अयोग्य व्यक्तित्व के लॊग आप पर शासन करने लगेंगे। जागो आगे आओ आपने हक के लिए आपने भविष्य के लिए। एक नई शुरुवात के लिए एक नई सोच के साथ आपने कर्त्तव्य के लिए आपने भारत के भविष्य के नव निर्माण के लिए। आपका आपना Jay Sharma Aaryansh
Posted on: Thu, 23 Jan 2014 18:36:59 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015