Neha Bajaj DAILY. COLUMN ------------------------ Today I was - TopicsExpress



          

Neha Bajaj DAILY. COLUMN ------------------------ Today I was in Apollo early morning My brother is undergoing By pass Plz all pray for his well being and overcoming the surgery successfully ॐ ~ Jai Guru Ji ~ ੴ Have Faith in Guru Ji Because...... When you are down to Nothing, Guru Ji is up-to Something..... Faith sees Invisible, Believes Incredible, Receives Impossible...... I need Guruji your blessings A coconut is a symbol of human life. It is a shock absorber and that is how we should be in our lives, shock absorbing. A coconut falls from such a height but it does not break because it absorbs the shock. Our behavior should be like shock absorbers . Any shock ,try not to overreact But take it and then understand the consequences And try to overcome Which you have to ...! Life does not have an easy button. Life has pushed me down, dragged me, and slammed me up against the wall. Ive been hit countless times by an emotional truck. Ive been bruised and bloodied, and repeatedly pressed to my breaking point. But each and every time I got back up, washed myself off, and moved on. I am proud of my emotional and physical scars. They remind me I successfully faced lifes challenges and did not break. I did not give up . As a result I know that I have it within to face whatever life has left to throw at me and I will overcome. Goddess Kali‘s picture is dreadful. Anybody would be frightened looking at all the skulls and huge staring eyes. She holds a head in one hand and she has hands hanging all around the waist. If someone could love that fearful picture, then fear disappears from mind. The fear gets transformed into love. Because it is only energy which manifests as fear or love. It happens in the heart region, when you are in love, there is no fear. When there is fear there cant be love . HAPPY RAM NAUMI ******** जय गुरूजी ******* “ जो लिखा होगा वो होगा !” . ये एक ऐसा statement है जो भारतीय घरों में आम है . इसी बात को लोग और भी कई तरीकों से कहते हैं , “चाहे कुछ कर लीजिये जो किस्मत में होगा वही मिलेगा ….” , “ समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी किसी को कुछ नहीं मिलता ….”, “ सब पहले से तय है ऊपर वाले ने जो लिख दिया वही होगा …” and many such versions. क्या आप भी इस बात में यकीन करते हैं ? करते हों तो भी हैरानी की कोई बात नहीं , जो बात हजारों बरसों से दोहराई जा रही हो और जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हों ; वो गलत होके भी सही ही लगेगी . Friends, मैं भाग्य में यकीन और भगवान् में अटूट विश्वास रखती हूँ , पर मैं इस चीज को नहीं मानती कि सब कुछ पहले से decided है और उसे बदला नहीं जा सकता है.मेरी समझ से भाग्य 90% हमारे कर्मो का फल है , और 10 % divine intervention. और कभी भी 10% ; 90% के पहले नहीं आता जब तक आप कर्म नहीं करेंगे तब तक वो intervene नहीं करेगा . इसे थोडा समझते हैं … Suppose करिए कि आप भगवान् हैं , और आपको अपनी एक दुनिया बनानी है …आप क्या करेंगे एक ऐसी दुनिया बनायेंगे जहाँ सब कुछ पहले से तय हो …. X इस दिन पैदा होगा , यहाँ पढ़ेगा , ये काम करेगा …और एक दिन मर जायेगा ….या आप कुछ basic qualities के साथ X को design करते जिसके बल पर वो खुद अपनी कहानी लिख सके , जो चाहे वो कर सके …अच्छा -बुरा कुछ भी .Of course, as a Creator आप उसके कर्मो के हिसाब से उसे अच्छा -बुरा फल देने का अधिकार रखते . मैं तो दूसरा option choose करती उसमे excitement है , opportunity है …equality है …हर किसी को हर कुछ करने की आज़ादी है …इसमें रोमांच है …मेरे ही बनाये गए almost एक जैसे दो लोग क्या करते हैं …ये देखने की curiosity है … वहीँ पहला option तो एक FIX cricket match की तरह है …मुझे पता है …अगली ball wide जानी है …इस over में छक्का पड़ना है …सचिन को नाम कमाना है …श्रीसंत को डुबोना है …कैसा लगेगा ये …एकदम नीरस …कोई मजा नहीं कोई, रोमांच नहीं …क्यों बनाऊंगी मैं ऐसी दुनिया जहाँ सब कुछ इतना boring हो …नहीं बनाऊंगी . And I believe भगवान् भी ऐसा ही कुछ करेंगे …आखिर वो ऐसी नीरस दुनिया क्यों बनायेंगे , और अगर बनाते हैं तो फिर पाप -पुण्य का तो सवाल ही नहीं उठता , क्योंकि अगर मैं सिर्फ वही कर सकता हूँ जो लिखा है …तो खून करने पर भी दोष मेरा नहीं लिखने वाले का हुआ न ??? भला भगवान् हमारी गलतियों का दोष खुद क्यों लेंगे ? दोस्तों , अगर आप जाने-अनजाने भाग्य में कुछ इस तरह यकीन कर बैठे हैं कि वो आपको ऊपर उठाने की बजाये नीचे गिरा रहा है तो इस believe को अपने जेहन से उखाड़ फेंकिये …आप कुछ भी कर सकते हैं …उसने हर एक इंसान को वो सारी शक्तियां दी है कि वो कुछ भी कर सके …इसलिए भाग्य को मत कोसिये …होता वो नहीं जो लिखा होता है …होता वो है जो आप लिखते हैं … इसलिए भाग्य की आड़ में कमजोर मत बनिए ….आगे बढिए और अपने कर्म से अपनी मेहनत से खुद लिख डालिए अपने भाग्य को . All the best!
Posted on: Tue, 08 Apr 2014 05:35:33 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015