This is a bad news, Teachers have appointed in extra educational - TopicsExpress



          

This is a bad news, Teachers have appointed in extra educational Work......What do you say on this ............. अफसर ने डलवा दिया जीआइसी पर ताला डीआइओएस ने लगाई 23 शिक्षकों की पेंशन योजना में ड्यूटी 16प्राचार्य ने नौ जुलाई तक के लिए पढ़ाई कराई बंद बंद नहीं करना चाहिए पढ़ाई: सीडीओ 20 सरकारी योजना में ड्यूटी के बहाने शिक्षा के अधिकार पर ताला लगा दिया गया। शहर के सबसे प्रमुख सरकारी स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज में नौ जुलाई तक के लिए छुट्टी कर दी गई। प्राचार्य इसे मजबूरी बता रहे हैं और जिला विद्यालय निरीक्षक सरकारी काम कह रहे हैं। 1 रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के लाभार्थियों के चयन को इन दिनों सत्यापन किया जा रहा है। सीडीओ प्रभांशु श्रीवास्तव ने सत्यापन के लिए जिले के सोलह अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी। जिसमें डीआइओएस राजेश श्रीवास्तव को बरौली अहीर ब्लॉक की जिम्मेवारी दी गई। डीआइओएस ने राजकीय इंटर कॉलेज के तीस शिक्षकों में से 23 की ड्यूटी लगा दी। शुक्रवार को उनसे पूछा गया तो डीआइओएस का कहना था कि दोपहर 12 बजे तक शिक्षक पढ़ाएंगे और उसके बाद सत्यापन कार्य करेंगे। 1 शनिवार सुबह जीआइसी में प्रार्थना सभा के बाद नौ जुलाई तक की छुट्टी घोषित कर दी गई। शिक्षक पढ़ाई का काम छोड़कर सत्यापन करने गांवों में चले गए और बच्चे मैदान में खेलते रहे। जीआइसी प्राचार्य शंकर लाल का कहना है कि मजबूरी है। 23 शिक्षकों की ड्यूटी सत्यापन में लगी है और सात प्रवेश प्रक्रिया में व्यस्त हैं। ऐसे में पढ़ाई संभव नहीं थी, जिसके कारण छुट्टी कर दी गई। 1पढ़ाई ठप कराने के संबंध में जब डीआइओएस राजेश श्रीवास्तव से पूछा गया तो उनका कहना था कि पढ़ाई भी सरकारी काम है और सत्यापन भी सरकार का ही काम है। शिक्षक सत्यापन करेंगे तो पढ़ाई कैसे कराएंगे। अगर किसी अधिकारी को स्कूल बंद होने से दिक्कत है तो मेरी ड्यूटी हटा दें।मुख्य विकास अधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव का कहना है कि पढ़ाई बंद नहीं की जा सकती। अतिरिक्त समय में सत्यापन कराया जाना चाहिए। अगर डीआइओएस को परेशानी थी, तो बताना चाहिए था। पढ़ाई बंद कराने के संबंध में वह उन्हें तलब करेंगे। जागरण संवाददाता, आगरा
Posted on: Sun, 07 Jul 2013 13:19:26 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015