Thursday, 23 October 2014 5:48 PM सरकार - TopicsExpress



          

Thursday, 23 October 2014 5:48 PM सरकार भाजपाई हो तो तो हिंदुत्व का प्रश्न तो उठेगा ही addressed to सदस्य, म्यर उत्तराखंड, धुमाकोट नैनीडांडा तथा इंटरनेट पर उपलब्ध दूसरे उत्तराखंडी ग्रुप्स फेस बुक पर आज ग्रीटिंग्स का आदान प्रदान हो रहा है. इन ग्रीटिंग्स में विकास की चर्चा नहीं होती. पर उनमें राजनीतिक रंग तो आ ही जाता है. दुनिया में हर जगह यही होता रहता है. परम्परा है. मोदी जी कश्मीर में है. खबरों में भी परंपरा छाई हुई है. सांस्कृतिक परम्परा और राजनीतिक परम्परा साथ साथ चल रही है. खबर है Pakistan violates truce on Diwali as Modi visits Siachen IndiaToday.In Jammu, October 23, 2014 | UPDATED 14:04 IST Prime Minister Narendra Modi on Thursday flew to Siachen Glacier at the start of his visit to Jammu and Kashmir and expressed solidarity with troops deployed at the worlds highest battlefield. From the icy heights of the Siachen Glacier and with the brave jawans and officers of the armed forces, I wish all of you a Happy Diwali, Modi said in a tweet. Perhaps this is the first time a prime minister has got the wonderful opportunity of spending time with our jawans on this auspicious day of Diwali. He also extended, from Siachen, Diwali greetings to President Pranab Mukherjee, the commander in chief of the armed forces. Am sure this would be among the most unique greetings Pranabda received. Every Indian stands shoulder to shoulder with soldiers posted in Siachen Glacier, Modi said earlier. Everyone is aware of the extreme conditions at Siachen. Overcoming every challenge our soldiers stand firm, protecting our motherland. Be it the altitude or bitter cold, nothing deters our soldiers. They stand there, serving our nation. They make us truly proud. Am going to Siachen with a message from each and every Indian to our soldiers: that we stand shoulder to shoulder with you, he added. Siachen glacier is the worlds highest battlefield at an altitude of 5,400 metres. Its ownership is disputed by Pakistan. Modi will visit Srinagar to meet victims of the recent floods that ravaged the Kashmir Valley and the Jammu region. As Modi flew to Siachen, Pakistan Rangers fired at Indian positions on the International Border in Jammu region some 365 km away while a strike called by separatists hit life in Srinagar and the Kashmir Valley. A police officer told IANS that Pakistan Rangers fired at the Narain border post of the Border Security Force at Ramgar in Samba district. The firing started at 10.30 a.m. The BSF retaliated. But no casualty or damage was reported in India. Over 30,000 residents of border villages in Jammu and Kashmir are still living in relief camps after fleeing their homes following Pakistani shelling that started Oct 6. Indian and Pakistani forces have been routinely firing at and shelling each other in recent times both along the International Border as well as the Line of Control (LoC). Meanwhile, public buses went off the roads in Srinagar Thursday but private vehicles and autorickshaws plied though in fewer numbers. Most shops and businesses were shut in Srinagar, the urban hub of a dragging separatist campaign that has claimed thousands of lives in Jammu and Kashmir since 1989. Police and paramilitary personnel were deployed in visibly large numbers all across Srinagar. Motorists were asked to show identity papers and pedestrians were frisked at random. Separatist leader Syed Ali Shah Geelani accused Modi of rubbing salt on our wounds by visiting Kashmir on Diwali but not extending Eid greetings to Kashmiri Muslims. Jammu and Kashmir Liberation Front (JKLF) leader Yasin Malik said Modi was politicising a human tragedy -- a reference to the prime ministers planned meetings with victims of the recent floods in the valley. सरकार भाजपाई हो तो तो हिंदुत्व का प्रश्न तो उठेगा ही.. मोदी जी अपनी हिंदुत्व की आस्था को छिपा नहीं रहे हैं. पाकिस्तान के साथ भी सम्बन्ध सुधारना चाहते हैं. हिंदुत्व के गलियारों में नेहरू जी के सेक्युरेज्म का विरोध होता रहता है. इस विवाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी चर्चा में लाया जाता है. पर इन्टरनेट कहता है Both Patel and Nehru were secular: only their approach was different. Nehru’s secularism was a reflection of his idealism, a tendency to envision the world as he wanted it to be and an inability to confront ground reality. Patel saw the world as it was: warts and all and made attempts to set right the deficiencies. Nehru’s idea of secularism was akin to patronisation in which Muslims were the passive recipients of State-sanctioned largesse. Patel wanted them to be active participants in a model of inter-religious harmony. Nehru’s idealism cannot be dismissed as redundant or Patel’s pragmatism be vilified as bigotry. A judicious marriage of the two is vital to the success of genuine secularism in pluralistic India. आज मोदी जी को अपनी अलग पहचान बनानी है. उन के व्यक्तित्व में नेहरू और पटेल दोनों ही झलकते हैं. पर राजनीति चाहे पाकिस्तान के सम्बन्ध में अंतर्राष्ट्रीय हो या भारतीय मुसलमानों के सन्दर्भ में राष्ट्रीय उन्हें अलग छवि तो बनानी ही होगी. दिवाली और ईद का सवाल पहले ही उठ चुका है . खबर थी Opposition takes on Modi for not wishing ‘Eid Mubarak’ TNN | Aug 6, 2014, 12.54AM IST Opposition members targeted Prime Minister Narendra Modi in Lok Sabha for not wishing Eid Mubarak to the Muslim community. NEW DELHI: Opposition members in the Lok Sabha on Tuesday targeted Prime Minister Narendra Modi for not greeting Muslims on the occasion of Eid while noting that he had offered prayers in Nepals famed centuries-old Pashupatinath Temple. Raising the issue during zero hour, Trinamool Congress leader Sudip Bandhopadhyay recalled the Prime Ministers visit on Monday to the Pashupatinath Temple and his donation of ghee and 2500 kg of sandalwood, saying he appreciated the action of the Prime Minister. But he said he equally expected him to wish Eid Mubarak to the Muslim community, as was the secular tradition of the country. He wanted to know the reason for this differentiation. Noting that India believed in the principles of secularism, communal harmony and national integration, he said some evil forces are trying to create communal tension. चर्चा की इस दिशा में एक राजनीतिक दृष्टिकोण इस प्रकार प्रकट हुआ है On Kashmir Visit, India’s Modi Takes a Swipe at Pakistan Narendra Modi may have made a goodwill gesture by inviting his Pakistani counterpart to his swearing-in ceremony a few months ago. But the Indian Prime Minister was in a less diplomatic mood Tuesday when he accused Islamabad of supporting terrorism in India. “The neighboring country has lost the strength to fight a conventional war but continues to engage in the proxy war of terrorism,” Mr. Modi told men from India’s armed forces on a visit to the disputed state of Jammu and Kashmir. “India has lost more soldiers to terrorists that it has to war.” India has for years complained that Pakistan’s military and intelligence establishment helps militants from Pakistani-controlled Kashmir carry out attacks in India. New Delhi says little progress can be made on bilateral talks until such assistance stops. Pakistan denies backing militants. Pakistan’s foreign ministry declined to comment on Mr. Modi’s statements, saying they had no official confirmation of what had been said. Mr. Modi was making his second trip to Kashmir, which both India and Pakistan claim. India battled a violent insurgency in the troubled state in the 1990s and continues to grapple with militancy. Eight Indian security personnel were reportedly injured in a militant attack in the state on the eve of Mr. Modi’s visit, the Press Trust of India reported. The disputed border remains volatile. Delhi and Islamabad agreed to a ceasefire in 2003, but firing along the so-called line of control still occurs sporadically. On Tuesday, Mr. Modi also visited Kargil, the site of a 1999 conflict that left hundreds of soldiers dead on both sides. Mr. Modi’s message in the state has so far centered on creating economic opportunities for the its conflict-weary people and building robust connectivity with the rest of India. In speeches Tuesday, he signaled that Jammu and Kashmir would be a top priority for his administration, a strategy designed to address the sense of neglect, alienation and distrust that many in the Muslim-majority state feel toward the federal government. Analysts say Mr. Modi hopes to use development to bring the people of the state closer to the rest of India. Mr. Modi and his party are affiliated with Hindu nationalist groups that want to end the partial autonomy the state enjoys. Officials of his government have suggested they have begun work on renewing the debate on this contentious issue. Mr. Modi stayed away from that topic and other sensitive questions surrounding Kashmir’s administration. Addressing a crowd in Leh, where he inaugurated an electricity transmission line, Mr. Modi said he was determined to link different parts of India, including Jammu and Kashmir, by air, rail, road, telecommunications and power grids. He said his government plans to spend 80 billion rupees on building roads to even the remotest parts of the state. भारतीय मुसलमान देश के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान और मोदी जी के विकास वादी रुख के कारण ईद और दिवाली जैसे अस्थाई सवालों ले विचलित नहीं होंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक और सफलता मिली है. खबर है संरा मानवाधिकार परिषद के लिए फिर चुना गया भारत Publish Date:Wed, 22 Oct 2014 12:36 AM (IST) | Updated Date:Wed, 22 Oct 2014 12:38 AM (IST) संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में वर्ष 2015-17 के लिए भारत का फिर से चयन कर लिया गया है। मंगलवार को हुए मतदान में भारत को एशिया-पैसिफिक वर्ग में सबसे ज्यादा देशों का समर्थन मिला। भारत इस वक्त भी मानवाधिकार परिषद का सदस्य है, इसका कार्यकाल 31 दिसंबर 2014 को पूरा होने वाला है। मानवाधिकार परिषद के लिए भारत के फिर से चुने जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक मुखर्जी ने कहा कि अब हमारा जोर मानवाधिकार प्रक्रिया को ज्यादा प्रभावशाली बनाने पर होगा। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों को रचनात्मक नजरिये से सुलझाया जाएगा। मानवाधिकार परिषद के लिए मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में मतदान किया गया। एशिया पैसिफिक ग्रुप से भारत के अलावा बांग्लादेश, कतर व इंडोनेशिया को भी परिषद की सदस्यता के लिए चुना गया। भारत को इस ग्रुप में सबसे ज्यादा 162 वोट मिले। मोदी जी के कुछ प्रयास दूसरे राजनेताओं द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे है. खबर है उमर ने बाढ़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत की सफाई Publish Date:Thu, 23 Oct 2014 06:04 AM (IST) | Updated Date:Thu, 23 Oct 2014 06:06 AM (IST) श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों की साफ सफाई की। उमर ने वेयर नगर की सड़कों पर निगम कमिश्नर जीएन कसाब के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। वह अभियान में ऐसे समय पर शामिल हुए जबकि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंच रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने सिने अभिनेता सलमान खान का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में उमर को शामिल करवाया। सलमान ने उन्हें प्रधानमंत्री के नौरत्नों में शामिल किए जाने के लिए उनकी सिफारिश की थी। सलमान ने अपने फेसबुक मित्रों आमिर खान, अजीम प्रेम जी, चंदा कोचर, प्रदीप धूत रजत शर्मा, रजनीकांत और विनीत जैन को इस अभियान में शामिल करवाया है। इसी प्रकार हरयाणा में भाजपा सरकार आजाने से विकास की आशा जगी है . खबर है स्मार्ट सिटी बनने का सपना होगा पूरा यशलोक सिंह गुरुवार, 23 अक्टूबर 2014 अमर उजाला, गुड़गांव भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद गुड़गांव के स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होने की संभावना प्रबल हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में अपने चुनावी भाषण के दौरान गुड़गांव को हैदराबाद और बंगलूरू की तरह विकसित करने की बात कही थी। हाईटेक इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप यादव का कहना है कि गुड़गांव स्मार्ट सिटी बने, इससे बड़ी बात यहां के लोगों के लिए क्या होगी। उन्हाेंने कहा कि आने वाली सरकार को इस शहर पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि लोगों को राहत मिल सके। गुड़गांव को स्मार्ट सिटी का रुतबा दिलाने के लिए आईटी कंपनियों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि नेस्कॉम लगातार प्रयास कर रही है। नेस्कॉम की नॉर्थ रीजन हेड निधि गुप्ता के मुताबिक, इस बारे में केंद्र सरकार को नेस्कॉम पहले ही लिख चुकी है। गुड़गांव आईटी-बीपीओ और कॉरपोरेट सेक्टर का बड़ा हब है। यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर हो तो यहां का भरपूर विकास होगा। स्मार्ट सिटी बनने के बाद बिजली, पानी, सीवर और परिवहन की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो जाएगी। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को गुड़गांव ेवालों ने चारों सीटें दे दी हैं। अब गुड़गांव को हैदराबाद और बंगलूरू बनाने की बारी उनकी है। कश्मीर का प्रश्न महत्व पूर्ण है. भाजपा पर सवार हिंदुत्व का भूत मुसलमानों में शक बनाये हुए है. पर मोदी जी में सब को एक साथ लेने की कला है. खबर है दो नवंबर को फिर मन की बात Publish Date:Thu, 23 Oct 2014 06:00 AM (IST) | Updated Date:Thu, 23 Oct 2014 06:01 AM (IST) नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर रेडियो पर देश की जनता से अपने मन की बात कहेंगे। आगामी दो नवंबर को सुबह 11 बजे वह रेडियो के जरिये देश की जनता से मुखातिब होंगे। पीएम ने इस संबंध में लोगों से अपने विचार, टिप्पणी और बेहतर शासन से जुड़े सुझाव मांगे हैं। इससे पहले उन्होंने 3 अक्टूबर को रेडियो पर लोगों से अनुभव साझा करने के अलावा उनके सवालों के जवाब दिए थे। मन की बात नाम के इस कार्यक्रम को काफी सराहा गया था। मेल को यहीं समाप्त कर अब डाक्टर बलबीर सिंह रावत की वह प्रतिक्रिया चर्चा में लाई जा रही है जो उनसे कल की मेल Wednesday, 22 October 2014 7:10 PM मोदी जी की कश्मीर यात्रा पाकितान को चुनौती दे रही है के सन्दर्भ में प्राप्त हुई . पोस्टिंग है BSR 0622 KL 23 Oct W मोदी जी की काश्मीर यात्रा पाकिस्तान को चुनौती दे रही है -- डा. राम प्रसाद। डा. बलबीर सिंह रावत : पाकिस्तान , यथो नामाः तथो गुणाः न भवन्ति। चुनौती कौन किसको दे रहा है? क्या अपना हक़ जताना, उसे छीनने वालो को चनौती देना होता है ? अगर होता है तो ऐसी चुनौती कितनी जोर की होनी चाहिए की चुनौती देने वालो को चुनौती देते रहने की आदत ही तोड़ दी जाय। ऐसा पाहिले तब क्यों नहीं हुवा जब पाकिस्तान ने महाराजा हरी सिंह की रियासत पर हमला किया था ? और महाराजा ने भारत में विलय का निर्णय लिया था ,और तब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फ़ौज को खदेड़ दिया था , और हमारे अपने बड़े ( लेकिन डरपोक ) दिल वालों ने उन फौजियों को घुसपैठिये कहना स्वीकार लिया था। अगर हमारे आज के प्रधान मंत्री मोदी बाढ़ से बर्बादी झेल रहे लाखों कश्मीरियों साथ श्रीनगर में दीपावली मनाने जा रहे हैं तो उस भारतीय / मानवीयपरम्परा का अनुसरण कर रहे हैं जिसको मानने वाले कई आम भारतीय अब भी अपने उन पड़ौसियों को त्यौहारों में पकवान/ मिठाईया भेजते हैं, जिनके किसी दुःख के कारण त्योहार नही होते। अगर इस परम्परा को निभाना पाकिस्तान को चुनौती लगती है , या हमें बहम हो गया है की उसे चुनौती लगती है तो क्या वह अपने DNA से हट कर गोली बारी बंद देगा ? आशावादी होना अच्छी बात है लेकिन अपनी वरबादी की कीमत पर नहीं। मोदी जी अपने ही दुखी भारतीयों को अपनेपन का भरोसा दिलाने जा रहे हैं। अपनेपन का भरोसा, परम्परा और पड़ौसी। मेरी भी दीपावली नहीं है , तो मैंने इसे अपने तरीके से मनाने कीसोची। एक आकर्षक पारितोषिक वाली निबंध प्रतियोगिता, ५ वीं से १० वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले कॉलोनी के छात्राओं/छात्रों के लिए आजोजित की। विषय था : कॉलोनी में सफाई व्यवस्था। और दशहरे के चंदे से बच्चों के पास बचे ४६५रु. को ,जिन्हे चंदा लेने वाले चार बच्चे आपस में बाटने की सोच रहे थे, एक ने मुझे बता दिया तो मेरे कहने पर सफाई के लिए बच्चों के दल के लिए कुछ औजार खरीदने के लिए मान गए थे और मेरे पास जमा करवागाये थे। दो बार अंतिम तारीख बढ़ने के बावजूद आज अंतिम तिथि तक एक भी निबंध नहीं आया. उलटे, एक बच्चे को उसके घरवालों ने आज तक पटाखे खरीद कर नहीं दिए तो वह रोने लगा , चारों अपने पैसे वापस मांगने आये , मैंने भी उनकी अमानत उन्हें लौटा दी और सलाह दी की चन्दा देने वालों को लौटा दो। वे ले गए , कई घंटो सोचने के बाद रात को पटाखे खरीदे, रोने वाले को चुप किया और आपस में बाँट कर मेरे प्रयासों पर पानी फेर दिया। मैंने जानबूझ कर यह प्रयास नयी पीढ़ी के बच्चों तक सीमित रक्खा, क्यों की मैं उन्हें ही पहल करना सिखानाचाहता था. लेकिन उनके संस्काारों का ( डीएनए) का क्या।मेरे प्रयास की बात अवश्य ही बड़ों तक भी पहुंचीहोगी, लेकिन सब तटस्थ अनजान बने रहे या क्या वास्तव में पीढ़ियों के बीच संवाद समाप्त हो गया है?अब मैं नए सिरे से नए साल के अवसर पर इसी बात को फिर से शुरू कर्रूँगा और अब के अभिभावकों को साथ लेने की ( नाकाम ) कोशिश एक बार फिर से करूंगा। मैं २४ सालों से देख रहा हूँ की आज के अधिकाँश नौकरी पेशा और पेंशनरों को सही पेरेंटिंग के गुर आते ही नहीं, मर्द दिन भर बाहर, औरतें घर बाहरके कामो और महिला दल के कीर्तनों में व्यस्त, बच्चे स्कूल, खेल और अपनी जिद मनवाने में व्यस्त, और मेरे सामने सामने , ही भारतीय संस्कारों से पोशी गयी समाज रूपी वाटिका धीरे धीरे स्वत्रन्त्र जंगल में बदलती जा रही है जहां सामर्थवान ही (?) जी सकता है, आज के चन्दाखोर कल के क्या बनेगें ? क्या प्रायः ऐसी ही परिस्तिथि हिन्दुस्तान पाकिस्तान के बीच नहीं रही है सही पेरेंटिंगके अभाव में एक पूरा देश आज भी हमारे लिए खतरा बनता जा रहा है। हमारे अपने देश के लोग, लाखों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूदअपने को अकेला महसूस करते रहेहैं। आज मोदी जी उनके दुख में उनअपनों को उनक साथ होने का भरोसा देने जा रहे हैं, सही पेरेंटिंग शुरू कर रहेहैं । जय हिन्द जय उत्तराखंड। डा. बलबीर सिंह रावत। राम प्रसाद
Posted on: Fri, 24 Oct 2014 09:05:32 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015