To Save India, Join Politics “किसी देश को - TopicsExpress



          

To Save India, Join Politics “किसी देश को बर्बाद करने में सबसे बड़ा योगदान उन तथाकथित पढ़े लिखे और विद्वानों का है जो कहते है मुझे राजनीति से नफरत है याद रखना राजनीति ही किसी देश का भविष्य तय करती है।“ :- चाणक्य आज के आधुनिक युवक, युवतिया , मॉडल आदि यह कहने में गर्वान्वित महसूस करते है कि मुझे राजनीति से नफरत है। ऐसे आधुनिक युवाओ से कुछ सवाल है ---- 1. देश की विदेश निति कौन तय करेगा ? 2. स्कूल में पाठ्यक्रम कौन तय करेगा ? 3. भारतीय युवाओं को रोज़गार कहाँ और कैसे तय करेगा ? 4. हम जो संपत्ति खरीदते हैं या बेचते हैं उस पर हमें कितना टैक्स देना हैं , यह कौन तय करेगा ? 5. स्कूल की फीस कौन तय करेगा ? 6. किसानो की मेहनत से उगाई हुई फसल का मूल्य कौन तय करता है? 7. हम जहाँ काम करेंगे हमारी तनख्वा या वेतन कौन तय करेगा ? 8. हम वैट या इनकम टैक्स कितना देंगे , यह कौन तय करेगा ? इन सब सवालो का एक ही जवाब है--- सरकार जब हम से जुडी सारी चीजें सरकार तय करेगी तो हम सब यह कैसे कह सकते हैं- I hate politics!! हम सभी को यह तय करना है की आज का भारत, हम अपना और अपने बच्चो का भविष्य कैसे हाथो में सौपना चाहते है !!! जब हम अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़ सकते तो दुसरो के हक़ लड़ाई के बारे में सोच भी कैसे सकते हैं I क्या हम जिनको वोट देकर निर्वाचित करते हैं वो हमारे क्षेत्र की कितनी समस्यायों का समाधान कर पाते हैं या कुछ करने की कोशिश भी करते हैं क्या हमने यह जानने की कोशिश की है ? नहीं ……… आखिर क्यों हम इतने बेपरवाह हैं ? अगर हमारे घर में कोई कीचड़ फेक दे तब भी हम यही कहेंगे की आई हेट कीचड़ ..... और उसे ऐसे ही छोड़ देंगे ? ......या हम उसे खुद ही साफ़ करने लग जाते हैं ?....जवाब अपने आप से पूछिए .....I हम उसको जब तक साफ़ करते रहेंगे जब तक हमें कीचड़ का एक भी कण रहेगा I अब जब की हमारे देश और समाज में चारो तरफ गन्दगी ही गन्दगी है तो हम उसे साफ करने के बजाय हम भी इसी गन्दगी में रमते जा रहे हैं और उसे गन्दा करने में उन्ही का साथ दे रहे हैं जो समाज और देश को गन्दा करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं I अपराध करने वाला तो दोषी है ही पर अपराध होते हुए देखकर चुप रहनेवाला भी उतना ही दोषी हैI बच गए जो हम तो किसी और को मरना होगा , अपनी नस्ल को बचाना है तो, जो भी करना है, इसी नस्ल को करना होगा I यह फैसला कल नहीं, आज करना होगा I बेरोजगारी युवाओ की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी। 1. आखिर हमारी सरकार केन्द्र या राज्य बेरोजगारी दूर करने के लिए क्या उपाय कर रही है !!! क्या कभी पूछा है ??? 2. सरकारी नौकरियों की उम्र लगातार बढती जा रही है जहाँ केरल में रिटायरमेंट की उम्र 55 वर्ष है वही हमारे प्रदेश में 62 बर्ष है। जहाँ देश में युवाओ की संख्या सबसे अधिक है।।। फिर भी कोई पालिसी नहीं बनी है क्यों ??? 3. आखिर क्यों बेरोजगारों से एक -एक हज़ार के ड्राफ्ट बनवाए जाते है जबकि परीक्षा कराने का खर्चा ज्यादा से ज्यादा 50 रु आता होगा !!! फिर क्यों नियुक्तियां रद्द कर दी जाती है 6 महीने या एक साल बाद फिर 1 हज़ार या 500 के ड्राफ्ट के साथ नई नियुक्तियां घोषित की जाती है ??? 4. कितने % लोगो को सरकारी नौकरियां बिना रिश्वत या जुगाड़ के मिलती है??? 5. रिजर्वेशन जाति के आधार पर क्यों आर्थिक आधार पर क्यों नहीं ??? देश की समस्यायों से जुड़े और सवाल ... 1 . आखिर क्यों भारत में आतंकवाद फैला हुआ है जबकि भारत की सैन्य क्षमता एशिया की नo 1 और दुनिया की नo 2 मानी जाती है ??? 2. हमारे संसद और सांसदों का हाल ....... :- 1 मिनट का खर्चा 22 लाख है। 1 घंटे का 13 करोड 20 लाख है। और 8 घंटे/1 दिन का 1 अरब 5 करोड 60 लाख है ? …….और नतीजा सिफर ....... 3. कितने हंगामे लोकसभा में हुए कितने सत्र स्थगित हुए क्या इसके खर्च का किसीको अंदाजा है? 4. कितने % attendance आपकी सांसदों की है कभी जाना है ??? 5. कौन पूछेगा उनसे ?????? 6. अपने अभिभावक से तो कई बार पूछा होगा कितनी तनख्वाह मिलती है और कहाँ खर्च होती है !!! अपने घर का बजट कई बार बनाया होगा परन्तु देश का बजट कौन बनाएगा ??? इसको जानने की कोशिश हम क्यों नहीं करते ? 7. हमारी संसद ने कौन कौन सी नीतिया देश हित में, युवाओ के हित में, बेरोजगारी के हित में बनाई है? 8. उत्तर प्रदेश के कितने सरकारी शिक्षकों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं ? बहुत कम .. क्यों? 9. नीतिया हमारे हित में नहीं, पूंजीपतियों के हितो को पूरा करने के लिए बनती है और तभी 2G Spectrum or 3G Spectrum घोटाले petrol rates, LPG subsidy ख़त्म कर दी जाती है। 10. राष्ट्रपति और गवर्नर की शानोशौकत पर कितना खर्चा किया जाता है जबकि उसी देश में 50 % से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है और नेता कहते है की 5 रु में भोजन मिल जाता है जबकि उनके विदेशी दौरे में एक दिन का खर्चा 20 लाख से भी ज्यादा आता है। 11. सुप्रीम कोर्ट ने स्विस बैंक में जमा धन की वापसी के जो निर्देश दिए और उसे सामाजिक करने के निर्देश दिए-- उनका कितना पालन हुआ ??? 12. न्याय के मंदिर में भी खुले आम जज की नाक के नीचे खुली रिश्वत दी जाती है क्यों ??? ऐसे में क्या हम न्याय की उम्मीद कर सकते है ??? 13. प्रदीप शुक्ला जैसे भ्रष्ट I.A.S. जो N.R.H.M. घोटाले का सबसे बड़ा दोषी है उसे जेल से निकलवाकर मलाईदार कुर्सी पर दुबारा बैठा दिया जाता है , क्यों ??? 14. आखिर क्यों पोलीटिकल पार्टीज ने खुद को RTI के दायरे से बहार रखा ??? 15. क्यों राजनेता INCOME TAX का ब्यौरा देने से इंकार कर देते है ??? 16. India Today की सर्वे के मुताबिक आज तक ने किसी डॉक्टर का license निरस्त नहीं किया है। क्यों ??? 17. सड़क पर गढ्ढे क्यों जबकि रोड टैक्स पूरा लिया जाता है इन गढढो की वजह से कितनी जाने जा चुकी है ??? 18. पुलिस से ज्यादा कौन डरता है ---शरीफ या बदमाश ?? 19. U.P. में general citizen Postmartam 2 बजे से 6 बजे तक ही क्यों और D.M. कहे तो कभी भी ??? 20. कचेहरी में जाति , मूल निवासी , आय आदि प्रमाण पत्र कैसे बनते है आप सभी इससे रूबरू है? 21. छात्र छात्राओं को दी जाने वाली Scholarship अचानक से बंद क्यों कर दी जाती है ??? 22. कितने % सरकारी शिक्षको के बच्चे उनके स्कूलों में पढ़ते है ??? 23. Evening Classes अचानक क्यों बंद कर दी जाती है ??? इन सवालो के जवाब कौन देगा ?????????? अपील उपरोक्त सभी बातें ध्यान में रखते हुए , हर आम आदमी से अनुरोध है कि राजनीति में भाग लें, सही जनप्रतिनिधि चुनें I राजनीती का मतलब , आप अपना जरुरी काम छोड़कर चुनाव लड़ें? …. या किसी राजनेतिक पार्टी का समर्थन करें …. बल्कि चेतना के साथ जनप्रतिनिधि, राजनेताओं की जवाबदेही तय करें और जवाब पूछें I
Posted on: Tue, 15 Oct 2013 05:57:09 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015