Why has history forgotten Lal Bahadur Shastri? When the whole - TopicsExpress



          

Why has history forgotten Lal Bahadur Shastri? When the whole nation is paying rich tributes to Mahatma Gandhi on his birthday, they have totally forgotten Lal Bahadur Shastri, one of the very few Greatest Prime Ministers of India. Crores of rupees are spent for ADs on Rajeev Gandhi, Nehru birthdays but Lal Bahadur Shastri?? None. This once again proves that, if any leader has to be remembered during Congress regime both by the Govt. and the Media, he/she has to be the Blue-Eyed Boy of The Gandhi-Nehru Dynasty. Same thing happened on the birthday of Krantiveer Bhagat Singh. This is a dangerous trend. But Rajiv Gandhi never fails to get full page ADs in all newspapers including the regional ones, that to more than 4 pages of ADs. When a person known for massive genocide of innocent Sikhs can get this why should not a nationalist Prime Minister get this? Does Congress led by Sonia Gandhi at least remember that Lal Bahadur Shastri was a Congress member? Stay tuned for Part-2 ! PLEASE SHARE !!! इतिहास लाल बहादुर शास्त्री को क्यों भूल गया है? पूरा देश महात्मा गाँधी जी को उनके जन्मदिन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है, पर वे भारत कुछ महानतम प्रधानमंत्रियों में से एक, लाल बहादुर शास्त्री जी को पूरी तरह से भूल गए हैं ! करोड़ों रुपये राजीव गांधी, नेहरू के जन्मदिन पर विज्ञापनों के लिए खर्च किये जाते हैं, परन्तु लेकिन लाल बहादुर शास्त्री के लिए?? कुछ नहीं ! यह एक बार फिर साबित होता है कि, किसी भी नेता को अगर कांग्रेस के शासन के दौरान सरकार तथा मीडिया द्वारा याद किया जाना है तो वह गांधी-नेहरू वंश का चहेता/चम्चा होना चाहिये ! ऐसा ही बर्ताव क्रांतिवीर भगत सिंह जी के जन्मदिन पर भी हुआ ! यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है ! लेकिन राजीव गांधी क्षेत्रीय सहित सभी अखबारों में 4 पृष्ठों का विज्ञापन पाने में कभी विफल नहीं होता ! जब एक व्यक्ति, जो की निर्दोष सिखों के बड़े पैमाने पर नरसंहार के लिए जाना जाता है, यह सब प्राप्त कर सकता है तो एक राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री को यह क्यूँ नहीं मिलना चाहिए? सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को क्या इतना याद है की लाल बहादुर शास्त्री जी भी एक कांग्रेस सदस्य थे? भाग-2 के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ! कृपया शेयर अवश्य करें !!!
Posted on: Wed, 02 Oct 2013 09:43:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015