YE LO FACEBOOK KAHANI....................SEEDHE SATISH KI - TopicsExpress



          

YE LO FACEBOOK KAHANI....................SEEDHE SATISH KI JABANI..........!. . .टीचर : आप मुस्करा क्यों रहे हो? रेंचो : बहुत दिनों से फेसबुक में अकाउंट बनाने की इच्छा थी सर। आज बना दिया है, बहुत मजा आ रहा है। टीचर : ज्यादा मजा लेने की जरूरत नहीं है, टेल मी व्हाट इज ए पोस्ट? रेंचो : जो भी फेसबुक पर की जाए वह पोस्ट होती है सर। टीचर : तुम इसे विस्तार से बता सकते हो? रेंचो : सर जो भी फेसबुक पर लोग डालते हैं पोस्ट होता है सर.. घूमने गए फोटो डाल दिया, पोस्ट है सर, मैच देखा स्कोर डाल दिया, पोस्ट है सर, सर वास्तव में हम पोस्ट से घिरे हुए हैं। कैटरीना की पिक से रोनाल्डो की किक तक...! सब पोस्ट है सर... एक सेकंड में कमेंट, एक सेकंड में लाइक। कमेंट-लाइक, लाइक-कमेंट। टीचर : चुप रहो, अकाउंट बनाकर यह करोगे- कमेंट-लाइक... कमेंट-लाइक...। चतुर तुम बताओ? चतुर : पिक्चर, टेक्स्ट और वीडियो जो हम मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप से इंटरनेट के द्वारा फेसबुक पर डालते हैं, वह पोस्ट कहलाता है। टीचर : शाबाश। रेंचो : लेकिन सर मैंने भी तो वही बोलासीधे शब्दों में... टीचर : सीधे शब्दों में करना है तो ऑरकुट या ट्विटर के पेज पर अकाउंट बनाओ... रेंचो : पर सर दूसरे साइट्स भी तो... टीचर : गेट आउट! रेंचो : क्यों सर? टीचर : सीधे शब्दों में बाहर जाओ... (रेंचो बाहर जाकर वापस आता है...) टीचर : क्या हुआ? रेंचो : कुछ भूल गया था सर टीचर : क्या? रेंचो : एक यूटिलिटी बटन जो हमें प्राइवेट डेटा जैसे पिक्चर, मैसेज, पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी और हैकर्स रोकने या किसी और के देखने से बचने के लिए दिया गया है। टीचर : कहना क्या चाहते हो? रेंचो : लॉगआउट सर! लॉगआउट करना भूल गया था. अब कर दू.. टीचर : सीधे-सीधे नहीं बोल सकते थे? रेंचो मुस्कुराकर : थोड़ी देर पहले ट्राय किया था सर, आपको पसंद नहीं आया... ।
Posted on: Mon, 05 Aug 2013 03:10:54 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015