अगर आप पूरी पोस्ट नही पड़ - TopicsExpress



          

अगर आप पूरी पोस्ट नही पड़ सकते तो यहाँ क्लिक करें: � youtube/watch?v=1aX7PxhBAzE हमारे राजीव भाई CSIR (Centre For Science & Industrial Research) के एक शोध कार्य मे काम किया था| वो शोध कार्य Fundamental Fifth Force के ऊपर था, आप जानते है ब्रह्माण्ड मे चार तरह के Fundamental Force है, पर एक कल्पना ऐसी है के कोई एक Fifth Force भी है और वो Antigravity है| तो इसके लिए राजीव भाई ने Mathematical Foundations तक developDevelop किया, पहले तो Assumption थे फिर Foundations मे राजीव भाई गए फिर Experimental Verification का काम राजीव भाई अपने टीम के साथ शुरू किया| तभी इस काम के बारे मे Germany के कुछ वैज्ञानिकों को खबर लग गयी, उहाँ पर एक Max Planck Research Institute है Munich नाम की शहर मे, उनको पता चल गया के हिन्दुस्तान मे ऐसा कुछ काम हो रहा है तो उन्होंने राजीव भाई की टीम को OffOffer कर दिया के अब तो आप यहाँ आ जाइये और इहाँ पे करिए, हम आपको Billions of Dollars Provide करेंगे| तो राजीव भाई ने काहा के ‘नही ये संभव नही है हम तो हमारे देश मे कुछ करना चाहते है’| तो कहने लगे आपके देश मे तो Facilities नही है, तब राजीव भाई ने काहा ‘नही है, तो क्या है ? आचार्य जगदीश चन्द्र बोसू ने जब काम किया था तब उनके पास भी Facilities नही थे तो क्या वो अमेरिका भाग गए थे शोध करने के लिए ? वो यही पे रहके काम करते थे|’ फिर उन लोगोने धमकी देना शुरु किया के ऐसा कर देंगे, वैसा कर देंगे, Government of India को उन्होंने कहा के आप तो Pressurize करिए इन लोगोंको, माने एक ग्रुप के वैज्ञानिकों को जो राजीव भाई के साथ काम कर रहे थे| तो वो कहते थे इनको Pressurize करो पैसे की मदत से या किसी भी तरह से या तो Surrender कर दे यह पूरी शोध या यह तैय कर ले की Patent सिर्फ Germany लेगा माने Max Planck Research Institute. राजीव भाई के मन मे कुछ ऐसे प्रतिक्रिया आ रही थी.. दो रास्ते थे उनके पास, एक के वो अपनी शोध (Research) को Surrender कर दे, कुछ पैसा उनको मिल जाये, करोड़ पति बन जाय, मज़े का जीवन बिताएं या Germany चला जाए| एक और रास्ता था के राजीव भाई उनसे झगड़ा करे, और कहें के कोई सवाल हि नही उठता यह उनका अपना है, वो खुद रखेंगे, तुमको International Court मे जाना है उहाँ चले जाओ, मैं फाइट करूँगा ऐसा करूँगा वैसा करूँगा| तीसरा और एक आखरी रास्ता है जो राजीव भाई को बहुत पसंद था वो था के शोध हि बंध कर दो| किस बात का झगड़ा लेना ? होगा क्या के राजीव भाई शोध करेंगे और Patent उनको हो जायेगा तो Technology वो बनायेंगे| अब Technology कहाँ से आयेगी ? अब यह तैय हो जाये के Fundamental Fifth Force है और यह भी तैय हो जाये के वो Antigravity है तो यह जो Satellite Communications का Field है यह तो हमारे लिए बिलकुल खुल जायेगा, बहुत अपर सम्भावनाये इसमें हो जाएगी, और हम बहुत कम पैसे मे दुनिया के Master हो सकते है| राजीव भाई को लगता था के हम Satellite बनायेंगे तो हिन्दुस्तान के प्राकृतिक सम्पदा के बारे मे पता लगायेंगे, Star Wars तो नही करने वाले| अगर अमेरिका के पास यही TechnologyTechnology पोहुंच जाएगी तो वो इसको Star Wars इस्तेमाल करेंगे| इराक को बम मारेंगे, ईरान को बम मारेंगे, अफगानिस्तान को बम मारेंगे, उसको मारेंगे ..तो राजीव भाई के मन मे आया के यह काम बंध कर देना चाहिए क्योंकि भारत सरकार का कोई भरोसा नही है| पता नही कब भारत सरकार जर्मनी के सामने SurrenderSurrender देंगे और कहेंगे के इतना बिलियन डॉलर मिलता है तो ले लो... तो सरकार पर कोई भरोसा नही और राजीव भाई को उनसे झगड़ा नही करना, तो एक रास्ता उन्होंने ढूंड लिया के इस प्रोजेक्ट को बंध कर दिया जाये| राजीव भाई के जो गाइड थे डॉ एम् पि कौशिक उन्होंने कहा के जब हमारी ताकत और हैसियत होगी तब हम फिर से शुरू करेंगे अभी फ़िलहाल बंध कर दो| तो राजीव भाई ने वो प्रोजेक्ट बंध कर दिया| अब यह conceConcept की बात है, तो राजीव भाई के दिमाग मे जब भी इस बात को लेके विचार आते थे तो वो यही सोचते थे के उनका उस शोध का काम अगर वो प्रोयोग करेंगे, Technology के field मे जायेंगे तो उनको Satellite के field मे हिन्दुस्तान को कुछ आगे ले जाने की बात Self Sufficient करने की बात दीखता था| उनको क्या दीखता था ? के इसको हम प्रोयोग करके दुनिया पर हम राज करेंगे Star Wars के Masters हो जायेंगे हम Missiles को ऐसे डिजाईन करेंगे वैसे डिजाईन करेंगे| तो यह जो Civilizational Concept है यह Technology के Development मे बड़ी भूमिका निभाता है| हमारी Civilization की जो मान्यताएं है उसि के हिसाब से Technology बनाते है और हमारी जो मान्यतायों के विरुद्ध है वो Technology मे हम नही जाते| अब पिछले 20 सालों से क्या हो गया है के यूरोप की जो मान्यताये है Civilization की उसके आधार पर उन्होंने जो Technology का विकास किया है वो वकास के आधार पर उन्होंने ऐसी बहुत सारी Technology बनाई है जो दुनिया का नाश हि जादा करती है, फ़ायदा तो बहुत कम करती है| यूरोप और अमेरिका के पास इस समय जितनी भी Technology है अगर आप उसको classify करने की कौसिश करें to 70% se 80% Technology उनकी ऐसी है जो Mass Destruction की है| और इसमें Trillion of Dollar की Investment है| और हमने जो Technology बनाई है पिछले 50-55 साल मे वो ऐसा बिलकुल नही है| Technology अछि या बुरी नही होती कभी भी जैसे एक चाकू है ..ये अच्छा और बुरा कुछ नही होता प्रोयोग करने वाले के हात मे है के आप उसका क्या प्रोयोग करेंगे! आप चाकू से किसीका जेब काट सकते है किसीका पेट फाड़ सकते है, और उसि चाकू से आप केला काट सकते है, आलू काट सकते है, सब्जी बनाके खा सकते है| आप अगर यह पश्चिमी लोगों के हात मे दे दोगे तो वो पेट फाड़ने का सोचेंगे, जेब काटने का सोचेंगे और हिन्दुस्तानी या पूर्वी लोगोंके हात मे दोगें तो वे सब्जी काट के हि खायेंगे उससे| तो यह डिबेट नही करना है के Technology अछि है या ख़राब! उनके लिए बहुत अछि हो सकती है पर मेरे लिए ख़राब| यह Relativity का सवाल है न के अपने लिए Star Wars का Concept बहुत ख़राब हो सकता है Atom Bomb बहुत ख़राब हो सकता है Hydrogen Bomb बहुत ख़राब हो सकता है Chemical Bomb बहुत ख़राब हो सकता है Anthrax बहुत ख़राब हो सकता है लेकिन यूरोप, अमेरिका के लिए हो सकता है बहुत अच्छा हो, क्योंकि उन्हें अपना उदेश्य हासिल करने मे वो Technology की मदत मिलती हो तो वो करेंगे उनके लिए बहुत अछि हो सकती है| आपने पूरी पोस्ट पड़ी इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद यहाँ क्लिक करें: youtube/watch?v=1aX7PxhBAzE वन्देमातरम् भारत माता की जय
Posted on: Mon, 09 Sep 2013 16:56:21 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015