अमोल भावे (विलक्षण - TopicsExpress



          

अमोल भावे (विलक्षण प्रतिभा - अदभुत उपलब्धि) एम.आई.टी. अमेरिका में छात्र इस वीडियो में परिलक्षित छात्र अमोल भावे मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ग्वालियर के संयुक्त संचालक (वित्त) व पूर्व सहायक अभियंता श्री मनोज भावे के सुपुत्र हैं. अमोल भावे की अदभुत उपलब्धि यह है कि २०१३-१४ सत्र में इन्होंने जबलपुर में शालेय शिक्षा ग्रहण करते हुए सम्पूर्ण विश्व में प्रथम स्थान (रैंकिंग) वाले अमेरिका के कैम्ब्रिज में स्थित एम.आई.टी. (मेसाचुसेट्स इस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर माता-पिता, विद्युत मंडल परिवार, प्रदेश व देश को गौरवान्वित किया है. एम.आई.टी. अमेरिका क्यू एस व द टाइम्स हायर एजुकेशन पत्रिकाओं के अनुसार हमारे प्रतिष्ठित आई.आई.टी. विश्वविद्यालयों से क्रमशः 222 व 350 रैंक ऊपर/आगे है. उन्हें वहां विलक्षण योग्यता से समयपूर्व बहुत से प्रश्नपत्र उत्तीर्ण कर लेने से कम्प्यूटर व इलेक्ट्रिकल की नियत बैचलर उपाधि मात्र २ वर्ष ६ माह में ही प्राप्त होने की संभावनाओं के दृष्टिगत ४ वर्षों में ही एक और फिज़िक्स में भी बैचलर की उपाधि प्राप्त होगी। अमोल की योग्यता को देखते हुए एम.आई.टी. ने उसकी सम्पूर्ण ट्यूशन फी माफ़ की है. विशेष उल्लेखनीय है जबलपुर की अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान ही १७ वर्ष की उम्र में अमोल भावे ने एम.आई.टी. (मेसाचुसेट्स इस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) अमेरिका द्वारा संचालित ऑन लाईन एजुकेशन प्रोग्राम में सुधार कर एक नया प्रोग्राम बनाकर इंटरनेट पर लांच कर दिया था. जिसकी स्वयंं एम.आई.टी. अमेरिका सहित सम्पूर्ण विश्व में सराहना हुई व विश्व के हजारों छात्र इसका लाभ उठाने लगे. इस उपलब्धि पर स्वयं एम.आई.टी. अमेरिका के प्राचार्य (अध्यक्ष) श्री एल. रफाएल रैफ द्वारा प्रशंसा में लिखित व द टाइम्स हायर एजुकेशन पत्रिका में प्रकाशित दो पृष्ठों के एक लेख में 13 स्थानों पर अमोल भावे के नाम का उल्लेख किया है. ऎसी विलक्षण प्रतिभा व छात्रों के आइकॉन अमोल भावे (MITian) को ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं। 1. Facilitation Radiance Coaching Jabalpur (I was also there in this facilitation program on 30.06.2013 at Radiance Coaching Jabalpur) https://youtube/watch?v=5fHlmSzwpR0 2. Speech on SAT preparation by Amol Bhave MITian https://youtube/watch?v=42s0q9qF-bw 3. One Indian student’s interaction with edX shows the power of Moocs and MIT’s DIY ethic, says L. Rafael Reif, President (Principal) of the Massachusetts Institute of Technology. timeshighereducation.co.uk/…/creative-disrupters… newsoffice.mit.edu/…/6003z-signals-a-new-open-educat… hackeducation/…/6.003z-learner-organized-mo…/ Go Comely, everything will happen nice.
Posted on: Fri, 17 Oct 2014 00:56:26 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015