आओ एक संकल्प लें कि हम इस - TopicsExpress



          

आओ एक संकल्प लें कि हम इस दिन इन्टरनेट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगें । ----------------------- हाल ही में टेलीफोन कम्पनी के द्वारा मोबाइल डाटा के दाम बढा दिये गये हैं । जो इन्टरनेट पैक पहले 58 रुपये में 2GB मिलता था । वो अब 155 में 1GB रह गया था । और अब पिछले हफ्ते कम्पनी ने दाम फिर बढा दिये हैं । अब 155 रुपये में 500MB डाटा । उसमें एक और सोचने वाली बात वेलिडिटी 28 दिन (4 हफ्ते) 14 दिन (2हफ्ते) 7 दिन (1 हफ्ता ) कर दी इन्होनें । ऐसा क्यों ? क्योंकि हम आँखें बन्द करके इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं । और कम्पनीइसी बात का फायदा उठा रही है कि भारत के लोग सोये हुए हैं और ये कभी आवाज नहीं उठायेंगे । इंग्लैण्ड में एक बार ब्रैड कम्पनी ने ब्रैड के दाम बढाये तो पूरे इंग्लैण्ड ने कुछ दिन ब्रैड ही नहीं ली तो मजबूरन कम्पनी को दाम वापिस वो ही करने पङे । क्यों ना हम लोग भी आवाज उठायें और 31 अक्टूम्बर के दिन इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करें । ताकि कम्पनी (व्यापारी) को✊ उपभोक्ताओं (ग्राहकों) की शक्ति का पता चले । मानो एक व्यक्ति प्रतिदिन न्यूनतम 10 रुपये का इन्टरनेट इस्तेमाल करता है तो यदि 20 करोङ लोग उपभोक्ता है तो कम्पनियों को प्रतिदिन 10×20 करोङ = 2अरब रुपये की आमदनी होती है । यदि हम एक दिन भी इन्टरनेट नहीं चलाते हैं तो कम्पनियों को जो घाटा होगा, वो उनके लिये बङा महँगा होगा और हमारे लिये 10 रुपये की बचत + समय की बचत + एक दिन परिवार के नाम + कम्पनी को यूनिटी का एहसास दिलाना । बहुत लोग सोचेंगे कि हम क्या कर सकते हैं, लेकिन हमारी यही सोच हमें मूर्ख बनाती हैं, लेकिन हम भारतीय हैं, मूर्खनहीं है । संगठन में ही शक्ति है । बस एक दिन 31 अक्टूम्बर को इन्टरनेट का बाहिस्कार करें । इस मैसेज को 31 अक्टूम्बर से पहले इतना शेयर करो कि पूरा भारत इस दिन 31 अक्टूम्बर को इन्टरनेट का इस्तेमाल ना करे !!!
Posted on: Mon, 06 Oct 2014 18:50:29 +0000

Trending Topics



tbody" style="min-height:30px;">
Elder Light Watcher Spirit ~ Great Knowledge & Self
alamak hong kong?!?!?! and on a separate note, i am always
Wep sees his Daddys car passing the playground and going into the

Recently Viewed Topics




© 2015