आप सभी दोस्तों से - TopicsExpress



          

आप सभी दोस्तों से गुजारिश करता हूँ की आने वाली 18 तारीख को, मेवात राइट्स वाच ग्रुप, मेवात में यूनिवर्सिटी के लिए दिल्ली में एक सेमिनार का आयोजन कर रहा है जिसमे हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और देश के दुसरे राज्यों से लोग भाग ले रहे है! दोस्तों आप सभी से गुजारिश है की मेवात में यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर आप दिल्ली पहुंचकर इन नोजवानों की होसला अफजाई करें! और अपने दूसरे साथियों से भी इसमे भाग लेने की दरखवास्त करें! मेवात राइट्स वाच ग्रुप और मेवात विकास सभा हमेशा से मेवात की भलाई के लिए ही काम करती रही हैं! दोस्तों अगर मेवात में यूनिवर्सिटी आ जाये तो मेवात के बच्चों को कहीं दूसरी जगह भटकना नही पड़ेगा और ना ही ज्यादा पैसा बर्बाद होगा! दोस्तों आप सभी से यही गुजारिश है की अगर आप मेवात की तरक्की चाहते हैं तो हमारी "यूनिवर्सिटी फॉर मेवात" मांग का समर्थन करें और दिल्ली पहुंचकर मेवात राइट्स वाच ग्रुप का हाथ मजबूत करें! दोस्तों इस प्रोग्राम में देश की जानीमानी हस्तियाँ सिरकत कर रही है , जिसमे श्री दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्य मंत्री - मध्य प्रदेश एवम् सीनियर नेता कांग्रेस, श्रीमती शबनम हासमी जी - सोशल एक्टिविस्ट, श्री अली अनवर सदस्य - राज्य सभा, प्रो. योगेंदर यादव - सोशियल साइंटिस्ट और काफी बड़ी काफी बड़ी हस्तियाँ सिरकत करेंगी! आपके सहयोग की हम हमेशा उम्मीद करते है! नूँह - 09991579505, 09813589303, नगीना-09813872012,पुन्हाना-09813245884, फ़िरोज़पुर झिरका - 09050764786, तावडु - 09884724027, 9813249786 नगर (राजस्थान) - 09649206008,तिजारा एवम् हथीन - 09352891367, गुडगाँव - 09015092621 निवेदक: मो. आरिफ मेवात विकास सभा, मेवात राइट्स वाच ग्रुप, इबारत संस्था मेवात Constitution club(speaker hall) ,rafi marg , near rail bhawan , New Delhi, India (akhtar)
Posted on: Tue, 17 Sep 2013 15:46:05 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015