आपके विचार भिन्न हो सकते - TopicsExpress



          

आपके विचार भिन्न हो सकते हैंं पर मैं पटाखों के खिलाफ़ छिड़ी मुहिम का विरोधी हूँ। मेरा मानना है कि पटाखा उद्योग में गरीब व निम्न तबके के करोड़ों लोग रोज़गार पा रहे हैं। उनके घर चूल्हा तभी जलता है जब हम पटाखे खरीदते हैं। प्रदूषण अन्य कई तरह से अधिक व सतत होता है जिनका कोई विरोध नहीं करता क्योंकि उससे हमें असुविधा होगी व हमारे सुख में खलल पड़ेगा। सर्वाधिक प्रदूषण वाहनों से होता है व लगातार होता है, सिर्फ दीवाली मे नहीं, फिर क्यों नहीं हम वाहनों के खिलाफ़ मुहिम चलाते हैं? एक बार सोंचें जरूर!
Posted on: Mon, 04 Nov 2013 03:31:59 +0000

Trending Topics




Recently Viewed Topics




© 2015