आमिर खान के सपने पे एक - TopicsExpress



          

आमिर खान के सपने पे एक फिल्म बन रही है जिसकी शूटिंग दिल्ली के चांदनी चोक मैं हो रही है वह खुले आम हिंदुत्व का मजाक उड़ाया जा रहा था एक व्यक्ति जो भगवान् शिव की वेशभूषा पहले रिक्शा चला रहा था और उसके रिक्शे मैं २ महिलाये बैठी है जो बुरका पहने हुए है। इसका क्या मतलब है?? कुछ लोगो ने केजरीवाल को इस बारे मैं सूचित किया पर उसने इस पर एक्शन लेने से मन कर दिया तब उन लोगो ने बीजेपी के नेता को बताया और उसी वक़्त बीजेपी नेता पुलिस लेकर वह पहुच गए और उस व्यक्ति समेत पूरी टीम को धर लिया। पहली बात केजरीवाल को हिन्दू भावनाओ से कोई लगाव क्यूँ नहीं है वो सिर्फ मुस्लिम आतंकियों के बचाव मैं ही क्यूँ लगा रहता है पर हिन्दू भावनाओ की बात आते ही उसको सेकुलरिज्म याद क्यूँ आ जाता है। क्या ये मुलायम वाले लक्षण नहीं है क्या दिल्ली वाले इसकी बातो पर विश्वास करके दिल्ली को दूसरा ऊत्तर प्रदेश नहीं बनाना चाहते वैसे राजीव मल्होत्रा की किताब से हिसाब से हमारे देश के 60% युवा भ्रमित है जो अपना स्वाभिमान खो चुके है इस सेकुलरिज्म के कारन| navbharattimes.indiatimes/movie-masti/news-from-bollywood/FIR-registered-against-Aamirs-film-Peekay/moviearticleshow/23880270.cms by Rajesh Chaurasia ji
Posted on: Fri, 11 Oct 2013 03:19:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015