इस्लामाबाद। पाकिस्तानी - TopicsExpress



          

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने अपनी सेना को दो मोर्चो पर तैयार रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर घरेलू मोर्चे पर आतंकवादी हैं तो दूसरी ओर सीमा पर पड़ोसी देश हिंदुस्तान। उन्होंने कहा कि वायुसेना बहुत छोटी अवधि में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हो सकती है। पाकिस्तानी वायुसेना की क्षमताओं का जिक्र करते हुए बट्ट ने बताया कि चीन के साथ मिलकर विकसित किए गए जेएफ-17 थंडर जेट में हवा में ही ईधन भरने की क्षमता गर्मी के अंत तक हासिल कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जेएफ-17 परियोजना चीन की मदद के बिना संभव नहीं हो सकती थी। पूर्व चेतावनी देने में सक्षम चीन निर्मित अवाक्स जेडीके-03 एयरबोर्न को शामिल करने बारे में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि समुद्र, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में यह बहुत कारगर है। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में अमेरिका से एफ-16 फाइटर विमानों की अंतिम खेप मिल गई है। जबकि पाकिस्तान और एफ-16 विमानों को हासिल करने की कोशिश में जुटा है।
Posted on: Thu, 08 Aug 2013 13:36:33 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015