कोई कहता है जनसंख्या एक - TopicsExpress



          

कोई कहता है जनसंख्या एक समस्या है, कोई कहता है यह नया इकोनॉमिक मॉडल है. कोई देश जनसंख्या के कारण गरीब और समस्याओं से घिरा देश का तमगा लिए घूमता है तो कोई इसी के दम पर सुपर-पावर बनने की कगार पर है. खैर सिद्धांत का परस्पर टकराव तो चोली-दामन की तरह हमेशा चलता ही रहता है और अन्य सिद्धांतों की तरह ह्यूमन-रिसोर्से के इस सिक्के के भी दो पहलू हैं. जनसंख्या विस्फोट के बीच इस दुनिया में ऐसे भी देश हैं जिनके बारे में हम सुने भी नहीं हैं, जानते भी नहीं हैं. हमारे-आपके नजर में ये देश अपने मुहल्ले के जैसे हैं. कहीं 1000 लोग से भी कम हैं, फिर भी देश है, सरकार है. सोचिए जरा इतने कम लोगों के देश में अर्थव्यवस्था की रेल किस पटरी पर दौड़ती होगी? है न चौंकाने वाला सवाल! द वैटिकन (The Vatican): 793 लोग जी हां वैटिकन एक देश है. यह सिर्फ 0.44 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. हर साल यहां 50 लाख पर्यटक आते हैं. वैटिकन के चारों तरफ रोम है. इसाई धर्म के सबसे बड़े पादरी यानी पोप यहीं रहते हैं. नॉरू (Nauru): 9945 लोग यह दुनिया का सबसे छोटा जनतांत्रिक देश है. यह देश 21 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां की 90 फीसदी आबादी के पास कोई रोजगार नहीं है. नॉरू फॉस्फेट कॉर्पोरेशन यहां की सबसे बड़ी कंपनी है. यहां सिर्फ दो होटल और 1-2 साइबर कैफे है, और हर साल मात्र 200 टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. यहां की लगभग 95 फीसदी आबादी ओवर-वेट की शिकार है. टुवालु (Tuvalu): 11264 लोग यह देश 26 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यहां हर साल 1100 टूरिस्ट आते हैं. भौगोलिक स्थिति के चलते समुद्र में पानी के लेवल बढ़ने से यह देश सबसे पहले डूबने वाला देश बन जाएगा. पलाऊ (Palau): 20770 लोग यह देश अपने बीचेज, मछली मारने के शौक और अमेरिकी सहायता पर जीवित है. यहां हर साल 109000 टूरिस्ट आते हैं. यहां के रॉक आइलैंड देखने लायक हैं. डाइविंग के लिए लोग स्पेशली इन जगहों पर आते हैं. सैन मैरिनो (San Marino): 32457 लोग यह देश दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक है. साथ ही यह सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश भी है. यहां 156000 टूरिस्ट हर साल आते हैं. यहां से पूरे इटली को देखा जा सकता है. मोनैको (Monaco): 36371 लोग यह दुनिया का सबसे घनी आबादी (densely populated) वाला देश है. मोनैको फार्मूला वन रेस कम जगह होने के कारण शहर में ही होता है. यहां के लोग बहुत ही धनी हैं, उनके पास दुनिया के तमाम तरह की महंगी-महंगी कारें हैं. हर साल यहां 295000 टूरिस्ट आते हैं. यहां की बेरोजगारी दर दुनिया में सबसे कम है. लाईटेन्सटीन (Liechtenstein): 36476 लोग यहां अभी भी राजतंत्र चलता है. बेरोजगारी दर मोनैको के बाद सबसे कम है. यह दुनिया के दो ऐसे देश में से एक है, जो डबल लैंडलॉक्ड है. इसका मतलब हुआ कि इस देश से समुद्र तक पहुंचने के लिए आपको दो देशों को पार करना पड़ेगा. यहां की आबादी से ज्यादा यहां रजिस्टर्ड कंपनियां हैं. रूस, इटली और कोलंबिया के काले धन के लिए यह देश स्वर्ग है. सेंट किट्स एंड नेविस (Saint Kitts and Nevis): 51970 लोग यह अमेरिका का सबसे छोटा और सबसे कम आबादी वाला देश है. इसका क्षेत्रफल 261 वर्ग किलोमीटर है. मार्शल आइलैंड (Marshall Islands): 55548 लोग अमेरिका ने 1946 से 1958 के बीच 67 परमाणु परीक्षण यहां ही किया था. कैसल ब्रावो नाम का दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण भी यहीं किया गया था. यहां 1000 से ज्यादा मछली की प्रजाति और 250 से ज्यादा कोरल पाए जाते हैं. डोमिनिका (Dominica): 71293 लोग इस देश का नाम क्रिस्टोफर कोलंबस के कारण डोमिनिका पड़ा. कोलंबस ने इसे सन्डे को देखा था, जिसे लैटिन में डोमिनिका कहा जाता है. यहां हर साल 73000 टूरिस्ट आते हैं. प्रिंसपलिटी ऑफ़ सी-लैंड 2006 तक यह एक परिवार का देश था. आग के कारण इस परिवार को यह देश छोड़ना पड़ा. असल में यह देश द्वितीय विश्व युद्ध का एक प्लेटफ़ॉर्म मात्र है, जिसके उपर एक घर भी बना हुआ था. पैड्डी रॉय बेट्स ने 1970 में इसे ब्रिटेन से अलग देश और स्वयं को यहां का राजा घोषित किया था. यहां इनका सिक्का, मुहर, झंडा और पासपोर्ट सब कुछ एक देश के जैसे चलता था. हालांकि अभी तक किसी भी देश ने प्रिंसपलिटी ऑफ़ सी-लैंड को देश का दर्जा नहीं दिया है.
Posted on: Tue, 25 Jun 2013 11:32:15 +0000

Trending Topics



r>
Escada Into The Blue By Escada For Women, Eau De Parfum Spray,
ROSA DE SARON AUTOR DESCONHECIDO Acho que eu devo sofrer de um
#جعلوه_فانجعل وانا صغير, دخلت

Recently Viewed Topics




© 2015