कम कीमत के बावजूद - TopicsExpress



          

कम कीमत के बावजूद लेटेस्ट फीचर्स वाला है डेटावाइंड का टैब्लेट बाजार में सिर्फ 3,999 रुपये की कीमत पर एक नया टैबलेट आया है. UbiSlate 7Cx नामक इस टैबलेट को डेटाविंड कंपनी ने लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टैबलेट की पूरी सीरीज लॉन्च की है. कंपनी का दावा है यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता टैबलेट कंप्यूटर है. सामान्य सिम द्वारा इस टैबलेट पर इंटरनेट की सुविधा ली जा सकती है. UbiSlate 7Cx में वॉयस कॉलिंग की सुविधा है, साथ ही रेगुलर GSM-EDGE आधारित नेटवर्क पर इसमें इंटरनेट की स्पीड काफी बेहतर होती है. इसी सीरीज के तहत लॉन्च किए गए UbiSlate 3G7, जिसकी कीमत 6999 रुपये है, 3G नेटवर्क पर भी काम करने में सक्षम है. अगर आपके पास 3जी नेटवर्क की सुविधा है तो आप UbiSlate 3G7 पर बिना किसी अतिरिक्त डोंगल के ब्रॉडबैंड की स्पीड प्राप्त कर सकते हैं. डेटाविंड ने वाईफाई कनेक्टिविटी वाले अपने तीसरे टैबलेट UbiSlate 9Ci को सिर्फ 5,000 रुपये में बाजार में उतारा है. इस कीमत में इन सुविधाओं के साथ यह पहला टैबलेट है. इस टैबलेट को प्रोफेशनल्स और छात्रों दोनों की आवश्यकताओं और बजट को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. इसमें बेहतर वीडियो क्वालिटी, गाने सुनने की सुविधा, ई-मेल रेडी कंप्यूटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. डाटाविंड टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स में सभी आयु वर्ग के लिए एजुकेशनल, एंटरटेनमेंट और यूटिलिटी ऐप्स प्रीलोडेड होते हैं. इसमें क्लास 1 से 12 तक मुफ्त एनसीआरटी ई-बुक ऐप्स दिए गए हैं. ये अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं. इसमें मुफ्त टेस्ट प्रिपरेशन टूल्स, फ्री हायर एजुकेशन और सॉफ्ट स्किल कोर्सेज आदि शामिल हैं. तीनों टैब्लेट्स और उनके फीचर्स UbiSlate 7Cx कीमत- 3,999 रुपये स्क्रीन- 7 इंच TFT Capacitive प्रोसेसर- Cortex A8 – 1Ghz नेटवर्क- Quad band EDGE रैम- 512MB इंटरनल मेमोरी- 2GB ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 4.0.4 सेंसर- G-Sensor पोर्ट्स- Micro SD & Micro USB UbiSlate 3G7 कीमत- 6,999 स्क्रीन- 7 इंच TFT Capacitive प्रोसेसर- Cortex A8 – 1.2 Ghz नेटवर्क- UMTS & WiFi&Bluetooth रैम- 512 MB इंटरनल मेमोरी- 4GB कैमरा- Front VGA + Rear 2MP ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 4.0.4 सेंसर- G-Sensor पोर्ट्स- Micro SD & Micro USB UbiSlate 9Ci कीमत- 4,999 स्क्रीन- 9 इंच TFT Capacitive प्रोसेसर- Cortex A9 – 1Ghz नेटवर्क- WiFi रैम- 512 MB इंटरनल मेमोरी- 4GB कैमरा- Front VGA ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 4.1 सेंसर- G-Sensor पोर्ट्स- Micro SD & Micro USB
Posted on: Wed, 09 Oct 2013 17:01:23 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015