कल 1 topic पर मन बड़ा उलझ सा - TopicsExpress



          

कल 1 topic पर मन बड़ा उलझ सा गया-आज तक लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया से भी अविश्वसनीयता की बू आती सी नजर आई।। अवसर था "once upon atinm दोबारा" मूवी का. कल जब मीडिया के तमाम reviews देखने और दोस्तों से negative sugesstions लेने के बाद भी जब once upon देखने पंहुचा तो मैने reviews और reality में बहुत अंतर पाया।जो कि मुझे picture hall में देखी गयी movies में barfi के बाद दुसरे number क़ी best मूवी लगी।।मैने आज तक की सारी gangsters मूवीज मे से इस फिल्म को सबसे अव्वल दर्जे का पाया।। फिल्म में जहाँ अक्षय कुमार का negative role में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाया वही दूसरी और पूरे बेहतरीन डायलॉगों की भरमार थी।सारी मीडिया के reviews और ratings सब बुरी अफवाहे लग रही थी..मीडिया ने जहाँ ये जरुर सत्य बताया होगा कि इस फिल्म का 1st day collection almost 15 करोड़ था,जिसे की below from average घोषित किया गया था।।और इस फिल्म की लागत 80 करोड़ है,। वही मीडिया द्वारा ये कही भी mention नहीं मिला कि ये फिल्म केवल 1200single screen पर और केवल 25% multiplex पे लगी थी,जो कि मैने out sources से प्राप्त की। क्योंकि बाकी सारी screens तो ch.ex. के पास थी।।।मीडिया हमसे यह भी छुपा रही है कि आजकल के famous comedy शो (comedy nights with kapil) की आजतक की सबसे ज्यादा T. R. P. वन्स अपॉन मूवी के प्रमोशन वाले शो की थी बजाय के chennai express के।। जहाँ तक मैं जानकारी जुटा पा रहा हू वहाँ ये तथ्य भी सामने आ रहे हैं कि मीडिया ये "ch ex" की भारी भरकम कमाई की खाली अफवाह इसलिए फैला रहा है कि कही once upon की तरह तो जनता का झुकाव न बढ जाय,और मैं अपने आस-पड़ोस मे इसका असर भी देख रहा हू ।खेर इन फिल्मो का तो छोडिये मुझbे मीडिया की विश्वसनीय ता को देखते हुए वो कहावत सत्य होती सी लग रही है कि "केवल अपनी आँखों से देखी बात पर विश्वासकरना चाहिये,और भास्कर की यह बात भी याद आती है "कि सब मीडिया की ही देन है" anyway जों भी हों मुझे तो अपने G.K. की परवाह हो रही है जो कि maximum media से है।।। सभी लोगो से निवेदन है कि जरा media के इस रवैये पे चिंतन कीजियेगा कही आप की भी g. k. ख़राब न हो जाए।।हा हा हा!!!! -kun9
Posted on: Mon, 19 Aug 2013 11:44:49 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015