कृपया शेयर करें ... मध्य - TopicsExpress



          

कृपया शेयर करें ... मध्य वर्ग मेडिकल कोलेज में सीट पाने के प्रतिस्पर्धा से निकल जाये, इसीलिए भ्रष्ट उच्च वर्ग ने कई मेडिकल कोलेज में सारी सीट पैसों वाली कर दी हैं | आज कई कालेजों में सीट लाखों रुपये देकर ही मिलती है, यदि नंबर 60-65% भी हों | कोई भी पिछड़ी जाती के छात्र को 65% मिलने पर सीट नहीं मिलती | बहुत सारे तथाकथित `आरक्षण-विरोधी` कार्यकर्त्ता-नेता इस पैसा-आधारित आरक्षण का विरोध नहीं करते | इस पैसों द्वारा मेडिकल कालेज में सीट मिलने के विरुद्ध जनहित-याचिका भी डाली गयी लेकिन जज ने उसे ख़ारिज कर दिया | क्यों ? क्यूंकि बहुत सारे जजों के मेडिकल कालेजों में ट्रस्ट के सदस्य होते हैं | इससे मेडिकल में गुणवान छात्रों की कमी होनी शुरू हो गयी है, क्यूंकि कम गुणवान उच्च वर्ग के छात्रों को प्रवेश मिल रहा है मेडिकल में | और छात्रों की पढाई में रूचि भी कम हुई है | कुछ सालों बाद, समाज में डॉक्टरों की इज्जत भी कम हो जायेगी यदि ऐसा ही चलता रहा | उपाय - अपने जनसेवकों को मेसेज करें कि भारतीय राजपत्र में ये ड्राफ्ट डालें - टी.सी.पी., स्वास्थ्य-मंत्री, चिकित्सा परिषद अध्यक्ष पर राईट टू रिकाल, मेडिकल कालेज में पढाई मुफ्त होनी चाहिए, और गुणवान छात्रों को ही प्रवेश मिलना चाहिए, लेकिन पढाई पूरी होने के बाद उन्हें भारत में कमसे कम पांच साल के लिए सेवा देनी होगी | अधिक जानने के लिए पूरा वीडियो देखें - youtube/watch?v=miWE4WEGs0A ======================= To remove the middle class from competition, the corrupt elite class has made all seats in many colleges self-finance, getting seats by giving lakhs of rupees even if marks are 60%-65%. No SC/ST gets seat with 65%. Many so called anti-reservation activist-leaders do not oppose this money-based reservation. PIL was filed against self finance medical colleges was dismissed. Because many judges have relatives in trustees in medical colleges. This is leading to reduction of meritorious students in medical field as reduced entry of middle and lower class students, students interest in studying has reduced. After few years, respect for doctor in society will reduce. Solution - Send sms-orders to public servants to print these drafts in gazette - TCP, RTR-health minister, RTR-medical council chairperson. Medical college should be free based on merit but the students have to serve for 5 years in India after completing medical education. To know more, please see the full video - youtube/watch?v=miWE4WEGs0A
Posted on: Sat, 22 Jun 2013 23:53:39 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015