क्या प्रधानमंत्री - TopicsExpress



          

क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दिसंबर में जेल जाएंगे? क्या मनमोहन सिंह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जिन्हें जेल जाना होगा? यह सवाल दुखद है, लज्जाजनक है और चिंतित करने वाला है और इसलिए इसे उठाना आज सबसे जरूरी है. कोयला घोटाले में सरकार का रवैया सच को झूठ और झूठ को सच बनाने का रहा है, इससे सुप्रीम कोर्ट नाराज है. आजाद भारत के इतिहास में सीबीआई और सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो टिप्पणी आ रही है, वह सरकार के लिए न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि देश के प्रजातंत्र के लिए भी खतरनाक है. एक तरफ सच को साबित करने पर अड़ी देश की अदालत है तो दूसरी तरफ सवाल के घेरे में आए प्रधानमंत्री हैं. चूंकि हमने देश में सबसे पहले कोयला घोटाले को 29 अप्रैल, 2011 को उजागर किया था, इसलिए हमें इस केस को लेकर मनमोहन सिंह के जेल जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं. chauthiduniya/2013/09/मनमोहन-सिंह-जेल-जा-सकते-है.html
Posted on: Thu, 12 Sep 2013 18:22:36 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015