जाॅली के बारे में सारा - TopicsExpress



          

जाॅली के बारे में सारा मीडिया चैनल ऐसे दिखा रहा है जैसे उसने तेजपाल से भी बड़ा गुनाह किया हो । जबकी जाॅली ने गुस्सा में आकर केवल सोमा चौधरी के घर के बाहर लगा सोमा चौधरी के नाम के नेम प्लेट पर कालिख पोत दिया था । ये बिका हुआ पेड चैनल आसाराम बापु के खबरो को आज तक दिखा रहा है । लेकिन तेजपाल के गुनाहो पर सभी चैनल पर्दा डालने की कोशिश में है क्योकी तेजपाल सारे न्युज चैनल के बाप कांग्रेसी कपिल सिब्बल का भांजा है । सारे बलात्कारी समान होता है और सबको सजा मिलनी चाहिए । चाहे वो आसाराम हो या तेजपाल । फिर तेजपाल के साथ नरमी क्युँ । अब सारी बिकी हुई पेड चैनल 3-4 दिन तक इस खबर को दिखाती रहेगी । कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने दिया गया । उस खबर को ये बिका हुआ चैनल ज्यादा महत्व नहीं देगी । लेकिन किसी ने किसी के नेम प्लेट पर कालिख पोत दिया, ये बहुत महत्वपुर्ण हो जाता है इन चैनलो के लिए । आज हमारे हिन्दुस्तान के हालात के लिए काँग्रेसियो के न्युज चैनल भी उतना ही जिम्मेदार है । ऐसे चैनलो के लिए सुनीता शर्मा इतना ही कहना चाहती है कि कुछ दिन और मनमानी कर ले । तुम्हारा बाप मोदी जल्द दिल्ली आ रहा है । मित्रो अपशब्दो के प्रयोग के लिए खेद है क्युँकी गुस्सा आता है देश के इन दुश्मनो पर ।
Posted on: Thu, 28 Nov 2013 13:47:38 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015