दिल्ली की शाही जमा - TopicsExpress



          

दिल्ली की शाही जमा मस्जिद फतहपुरी एक बार फिर फसादीयो के निशाने पर,, बीते कल फिर कुछ फ़िरकापरस्त लोग फतहपुरी मस्जिद मे क़ुरान ए करीम पर गंदगी लगाकर मस्जिद की हौज़ मे डाल गये,, अस्तग्फ़िरुल्लाह,, पिछले जुमा को भी ऐसी ही घटना हुई थी,, अब रमज़ानुल मुबारक के पहले जुमा को भी यही हुआ,,, ऐसा नही है कि हम नही जानते यह कौन लोग है और इनका मकसद क्या है,, हमारे सब्र का इम्तेहां ना लीजिये, हम अपने देश से बेपनाह मोहब्बत करते है और देश के अमन और इत्तेहाद से भी बेपनाह मोहब्बत करते है,, लेकिन यह ना समझ लिया जाये कि हम अपने मज़हब और अपने ईमान पर कोई भी खरोंच बर्दाश्त कर सकते है,, ब्रदरहुड बाइ मुस्लिम सरकार से दरख्वास्त करता है की इस तरह की कोई भी कोशिश हो तो उसे गंभीरता से लिया जाये,, बात को रफा दफा करने के बजाये अपराधियो को गिरफ्तार किया जाये और कानून के मुताबिक सज़ा दी जाये,, इंसाफ और हक बात के लिये जुड़े रहिये हमारे साथ https://facebook/Brotherhoodbymuslim Admin-(Zeenat)
Posted on: Sat, 13 Jul 2013 09:35:28 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015