फ़ेसबुक में POKE का बडा - TopicsExpress



          

फ़ेसबुक में POKE का बडा महत्व है.. अगर फ़ेसबुक में POKE का मतलब प्यार होता तो फ़िलहाल गाने शायद कुछ ऐसे होते .. -> पर भर के लिये कोई मुझे पोक कर दे ... झूठा ही सही -> इक पोक का नगमा हैं इनबाक्स की जबानी है .. फ़ेसबुक और कुछ नहीं तेरी मेरी कहानी है -> तुझे पोक करते करते मेरी उम्र बीत जाये .. नोटिफ़िकेशन में बस तेरा ही नाम आये -> हर दिल जो पोक करेगा वो गाना गायेगा ..दीवाना सैकडों में पहचाना जायेगा -> तू पोक है किसी और का तुझसे चैटता कोई और है -> जिस प्रोफ़ाईल में बसा था पोक तेरा उस को कभी डिलीट किया ,बदनामन होनें देंगे तुझे . फ़ेसबुक use करना छोड दिया -> जो पोक तूने मुझको दिया था वो पोक तुझको लौटा रहा हूं , अब कोई शिकवान होगा तेरी लिस्ट से चला जा रहा हूं -> सोचा पोक हम न करेंगे प्रोफ़ाईल पिक पे यार हम न मरेंगे .. फ़िर भी किसी पे दिल आ गया .. -> वो तेरे पोक का गम .. इक बहाना थासनम .. अपनी किस्मत ही कुछ ऐसी थी कि डाटा प्लान खत्म हो गया -> हमें तुमसे पोक कितना .. ये हम नहीं जानते .. मगर जी नहीं सकते चैटे बिना -> पोक करने वाले कभी डरते नहीं ..जो डरते हैं वो पोक करते नही
Posted on: Sun, 23 Jun 2013 04:18:30 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015