भारतीय मीडिया से - TopicsExpress



          

भारतीय मीडिया से मुसलमानों और उनके संस्थाओं की शिकायत बहुत पुरानी है, विकास, शान्ति, सेवा और समाज सेवा की खबरे लगाने के लिए मीडिया उनकी बात देश को नहीं बताता, लेकिन बुखारी का मोदी को दावतनामा नहीं देना, किसी मौलवी का फतवा, मुस्लिम लड़कियों पर पाबंदियों की ख़बरें देने के लिए मीडिया में होड़ लगी रहती है, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ऐसे सैंकड़ों काम हुए हैं जिस पर इस देश को गर्व हो सकता है, साइंस, टेक्नोलॉजी और रेसेरच में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का योगदान किसी से काम नहीं होगा लेकिन इस देश की जनता को ये बताना की यह यूनिवर्सिटी आतंकवादियों का अड्डा है, लड़कियों पर पाबन्दी हैं, मुसलमानों संस्थाओं की भयानक तस्वीर देश के सामने पेश करने का अपना अलग राजनीतिशास्त्र है, सड़क चलते टोपी कुरता वाले मुसलमान को निशाना बनाना, पुलिस को मुस्लिम दुश्मन बना देना और मुस्लिम इलाकों को हिन्दुओं के सामने काबुल बना कर पेश करना एक खालिस राजनितिक मिशन है, जिसका फायदा उठा करा आज श्री नरेंद्र मोदी सत्ता सुख का लाभ कर रहे हैं, फिर कहना पड़ता है की एक मुस्लिम चोर टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे तमाम भारतीय अखबारों के लिए आई एस आई का एजेंट है और एक हिन्दू डकैत सिर्फ एक अपराधी, जानना आसान है की इसी भारतीय मीडिया के फैलाये जहर के असर से पुलिस तंत्र अमरीका की आतंकवाद के खिलाफ महायुद्ध से काम नहीं है, मुसलमान की जेब से मिलने वाला बीड़ी और माचिस संसंद को जला कर राख करदेने की षणयंत्र हो जाता है और उसके पास से निकले उर्दू का परचा मुल्ला उमर का फरमान बना दिया जाता है, नकली नोट मुसलमान अपराधी के पास मिले तो वो आई एस आई के नेटवर्क का हिसा है और अगर मिश्रा शर्मा वर्मा के घर से निकले तो लौंडों की शरारत मात्र!! मीडिया का ये दोगलापन मुसलमानों को भारतीय व्यवस्था में अलग थलग करदेने, परमानेंट आरोपी और सदिंग्ध बनाये रखने के उद्देश्य की घृणित राजनीति है जिसे सत्ता का समर्थन भी प्राप्त है!! टाइम्स ऑफ़ इंडिया की इस राजनितिक पत्रकारिता को धक्का देने के लिए अलीगढ मुस्लिम विश्विद्यालय के छात्रों, छात्राओं को बधाई!! जो मीडिया मुसलामानों को देश में कबीले नफरत बना देने की राजनीति करता है वो इस देश का, इसके लोकतंत्र का और इसके संविधान का दुश्मन है और इस दुश्मन को रोकना सबकी जिम्मेदारी है,
Posted on: Thu, 13 Nov 2014 14:38:57 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015