मंदिर की ही राजनीती हम भी - TopicsExpress



          

मंदिर की ही राजनीती हम भी करना चाहते है. इस देश में कुल ५ लाख ७४ हजार मंदिर है जिसमे १२ लाख ८०० मीट्रिक टन सोना जमा है. सरकार उसे जब्त कर व्यापार घाटे से उत्पन्न भुगतान असंतुलन की स्थिति सुधार सकती है और इसी के साथ-साथ बांकी पूंजी से ढांचागत विकास, स्कूल, अस्पताल का निर्माण भी करवा सकती है.और अगर तब भी पूंजी बच जाय तो उसे गरीबों में बाँट देना चाहिए. हमारी कोशिश यही होना चाहिए की देश भर में फैले अकर्मण्य, बलात्कारी साधू-संतों, मठाधीशों, शंकराचार्यों को कानपुर में बंद पड़े चमड़ा उद्योग, जूट मील, सहारनपुर के चीनी मिल, रेल, रोड बनाने और खेत-खलिहानों में जल्द से जल्द मेहनत मजदूरी के काम में इन सबको लगाया जाय. जिनको लगता हैं की इसमें दुसरे धर्मो के धार्मिक स्थलों में जमा सोने को भी शामिल करना चाहिए तो हम उनका भी समर्थन करते हैं....वैसे दुसरे धर्मो के धार्मिक स्थानों पर सोना छोड़ कर पैसा भी प्रयाप्त नहीं हैं निर्माण और विस्तार के लिए ख़ास तौर से मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर... Sabhar:- Himanshu Kumar
Posted on: Thu, 29 Aug 2013 06:05:12 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015