महत्वपूर्ण सूचना : जो लोग - TopicsExpress



          

महत्वपूर्ण सूचना : जो लोग बाहर रहते हैं- मतदाता सूची में अपना नाम ऑनलाइन जुड़वाएँ और अपनी जिम्मेदारी निभाएँ. आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जिनके नाम अभी भी वोटर-लिस्ट में नहीं हैं. जबकि ऐसे हजारों लोग होंगे जो रहते तो दिल्ली में हैं लेकिन नाम गोपालगंज के वोटर लिस्ट में है. इसका कोई फायदा नहीं क्योंकि आप वोट देने भर के लिए घर नहीं आइएगा. अगले चुनाव में जहाँ वोट देना है, वहाँ पर नाम जुड़वाइए और जहाँ नाम पहले से है, वहाँ कैंसिल करवाइए. बहुत आसान है. आप अगर किसी नए स्थान पर रह रहे हैं और अगले 6-8 महीने वहीँ रहने का श्योर है तो वहाँ की लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएँ. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का तरीका. किसी भी राज्य में. 1. जिस राज्य में अभी हैं उस राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी या CEO की साईट पर जाएँ. जैसे बिहार के CEO की साईट है- ceobih.nic.in पंजाब के CEO की साईट है- ceopunjab.nic.in और आसाम के CEO की साईट है ceoassam.nic.in 2. साईट में E- Registration या Online Application का ऑप्शन होगा. 3. ऑप्शन के अंदर जाकर फॉर्म नंबर चुनिए. ये 5 तरह के फॉर्म हैं. आपको फॉर्म 6 चुनना होगा. इस फॉर्म को पूरा भर कर फोटो अपलोड करें. फॉर्म के अंत में एक ऑप्शन होगा- "जहाँ नाम पहले से वोटर लिस्ट में है वहाँ कैंसल करें". इसमें सब डीटेल्स दें जैसे घर का पता चुनाव-क्षेत्र इत्यादि. और निश्चित करें कि आप अपना नाम वहाँ से हटवाना चाहते हैं. 4. इसके बाद फॉर्म Submit कर दें. बाक़ी की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. वो आप और आपके नए पते का वेरिफिकेशन करेगा. और आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा कि आपका नाम जुड़ गया है या नहीं. नहीं तो क्यों नहीं. ये काम जल्द से जल्द कर लें. इसके बाद आप जहाँ भी रहते हैं वहाँ वोट देने के लिए अधिकृत हो जाएँगे. अन्यथा आपका नाम रहेगा आपके गाँव के लिस्ट में, आप रहेंगे कहिन और. बस फेसबुक पर बकवास करेंगे और खुद वोट नहीं देंगे. 50-60% वोटिंग होगी और मजबूरी के नाम पर किसी को चुन लिया जाएगा. ध्यान रहे, जबतक 80-90% वोटिंग नहीं होती, चुनाव का कोई मतलब नहीं रह जाता." जय हिन्द जय भारत"
Posted on: Sun, 06 Oct 2013 11:02:25 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015