मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा - TopicsExpress



          

मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है, 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चार बीजेपी विधयकों और कांग्रेस के एक पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी भी कर्फ्यू है. आइए जानते हैं कि मुजफ्फरनगर दंगों में कब क्या हुआ. 27 अगस्त: महिला से छेड़खानी हुई, तीन लोग मारे गए 28 अगस्त: अंतिम संस्कार से लौटने पर आगजनी 29 अगस्त: फिर महिलाओं से छेड़खानी हुई 31 अगस्त: 40 हज़ार लोगों की महापंचायत बुलाई गई, वह भी प्रशासन की इजाजत से बुलाई गई 1 सितंबर: भड़काऊ भाषण देने वालों पर केस दर्ज हुआ 2 सितंबर: बीजेपी का मुजफ्फरनगर बंद 3 सितंबर: खुलेआम विवादित सीडियां बांटी गईं, बीजेपी विधायक संगीत सोम पर केस दर्ज 5 सितंबर: मुजफ्फरनगर में महाबंद का एलान 6 सितंबर: महापंचायत बुलाने का एलान हुआ, दोबारा हिंसा की शुरुआत हुई 7 सितंबर: पंचायत में आने-जाने के वक़्त हिंसा हुई, इसी दिन सबसे ज्यादा हिंसा हुई. पत्रकार की मौत भी इसी दिन हुई... मरने वालों की संख्या नौ बताई गई... 8 सितंबर: तीन थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया... शाम तक मरने वालों की संख्या 26 बताई गई 9 सितंबर: बीजेपी और कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज, राज्यपाल ने केंद्र को रिपोर्ट सौंपी. अभी भी तनाव जारी है. अब तक 28 लोग मारे गए है.. 40 लोग जख्मी हैं. youtube/watch?v=Ue6i-3zJQIg
Posted on: Mon, 09 Sep 2013 06:52:16 +0000

Trending Topics



-left:0px; min-height:30px;"> HONOR OUR VETERANS - ALL are INVITED!!! You are invited to come

Recently Viewed Topics




© 2015