मुज़फ़्फ़रनगर दंगे से - TopicsExpress



          

मुज़फ़्फ़रनगर दंगे से उठे कई सवाल : 1-जब इलाक़ा दंगे से सुलग रहा था तो बीजेपी /वीएचपी की अगुवाई में महापंचायत की इजाज़त क्यों दी गई.? 2-दो सौ साधू -संतों की 84 कोसी परिक्रमा रोकने के लिए लाखों की फौज लगा दी गई थी तो 70 हज़ार की महापंचायत में शामिल लोगों को ये छूट कैसे मिल गई कि वो जिस रास्ते से जाऐँ दंगा करते हुएजाऐँ ? 3-परिक्रमा के वक्त अशोक सिंधल और तोगड़िया को गिरफ्तार किया गया लेकिन पंचायत में दंगा भड़काने वाले भाषणबाज़ों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया ? 4- दंगे की शुरूआत पर डीएम, एसपी को हटा दिया गया लेकिन दंगे की आग में घी डालनेवाले किसी नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? 5 - लड़की छेड़ने के आरोप में कत्ल कर देना अगर जायज़ है तो आसाराम व उनके बेटे को क्या सज़ा मिलनी चाहिए. ? 6 -अगर खून का बदला खून है तो क़ानून का राज कहां है ? 7-कत्ल का फर्ज़ी वीडियो सरकुलेट करने वाले बीजेपी विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई.? 8 - सपा सरकार में दंगे क्यों बढ़ जाते हैं ? 9-बसपा ने मूर्तियों पर पैसा खर्च कियातो सपा मौतों पर कर रही है, जनता को मायावती की मूर्तियां चाहिए या सपा का मौतों पर दिया जाने वाला मुआवज़ा ? 10 - क्या खाकी और खादी की मिलीभगत के बिना खून का ये खेल मुमकिन है ? MÐ Nåû$hâð
Posted on: Mon, 09 Sep 2013 02:52:02 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015