मुझे मेरे बीएसएनएल नंबर - TopicsExpress



          

मुझे मेरे बीएसएनएल नंबर 94150XXXXX पर सवा ग्यारह बजे मेरे मोबाइल 805106XXXX से कॉल आई, और कहा गया कि हम एटीएम वेरीफाई कर रहे है आप अपना नाम और एटीएम कार्ड नंबर और पासवर्ड बताइए, नहीं तो आपका खाता बंद हो जायेगा.. मैंने पूंछा कि आपको मेरे किस बैंक के खाते को वेरीफाई करेगे तो वो बोला की SBI तो मैंने कहा की आपको पता है कि मेरा खाता किस ब्रांच में है तो वो बोला कि आप उत्तर दे रहे है कि प्रश्न कर रहे है.. मैंने कहा कि जब आपको पता ही नहीं है की मेरा खाता किस ब्रांच में है तो आप वेरीफाई क्या करोगे, मेरे यह यह कहने पर वह बोला किवेरीफाई करवा लीजिये नहीं तो जब एटीएम बंद होगा फिर पता चलेगा. मैंने कहा कि मुझे वेरीफाई नहीं करवाना है कह कर बात समाप्त कर दी.. मित्रो इस तरह ठगी बहुत हो रही है कृपया किसी को भी अपने बैंक खातो या किसी प्रकार की जानकारी न दे.. जनहित में शेयर करे और लोगो को ठगी से बचाए एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ? गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा | Courtesy : sarkarinaukrisearch/ Like Our Facebook Page : https://facebook/
Posted on: Tue, 03 Sep 2013 15:33:56 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015