मेरा मानना है कि विज्ञान - TopicsExpress



          

मेरा मानना है कि विज्ञान प्राकृतिक है तथा जिसे खोज लिया गया वह "ज्ञात विज्ञान" हो गया तथा जिसे नहीं खोज पाए वह "अज्ञात विज्ञान" कहलाया. जैसे :- हम जिसे हवा कहते हैं यह सामान्य सा नाम है जिसे सभी हवा कहते हैं. जब इसकी गहरे से खोज हुई तो पता चला कि इसमें (हवा) तो ऑक्सीजन जैसी कई अन्य गैसें भी होती हैं. जिन गैसों को खोज लिया गया उसे वह "ज्ञात विज्ञान" कहलाया तथा जिन की अभी खोज नहीं हो पी है उसे वह "अज्ञात विज्ञान" कहलाया. इसका मतलव यह है कि हवा में गैसें तो पहले से मौजूद थीं परन्तु हम उन्हें जान न सके थे. अब ये गैसें प्रमाणित हो चुकीं हैं. नोट:- मेरा आगे मानना है कि जिन्हें भगवान के बारे में बहुत ज्यादा चिंता है वे पहले उसकी खोज करें और विज्ञान की तरह प्रमाणित करके दिखायें तो हम भी मान जायेंगें. और अगर आप सिद्ध न कर सको तो हम सिद्ध करके बता सकते हैं कि भगवान नहीं है कहीं. आप मान जाइए. - डा. आनन्द
Posted on: Mon, 26 Aug 2013 03:29:55 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015