मै नरेन्द्र मोदी , सभी - TopicsExpress



          

मै नरेन्द्र मोदी , सभी देशवासियों और खासकर उत्तराखंड के निवासियों से माफी चाहता हुं कि इस दुख की घडी में मैं आपके साथ नहीं हुं , क्योंकि मैं विपक्षी पार्टी का नेता हुं !! मेरे पास इन जैसी आपदाओं से निपटने के लिए एक योग्य टीम है , जिसे लेकर मैं उत्तराखंड गया था , लेकिन मुझे वहां पीडीतों की मदद से रोक दिया गया ,क्योंकि मैं विपक्षी पार्टी भाजपा से हुं !! मैने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को 24 हेलीकोप्टर राहत कार्यों में लगाने की मिन्नत की, ताकि जल्द से जल्द पीडीतों को बाहर निकाला जा सके लेकिन उसे नकार दिया गया ,, क्योंकि ये नरेंद्र मोदी का ओफर था , और दुर्भाग्य से मैं नरेंद्र मोदी ही हुं !! मुझे वहां कार्य करने नहीं दिया गया क्योंकि मैं केदारनाथ से व्यक्तिगत रुप से जुडा हुं , मैने कई साल यहां पर गुजारा है ,, मैं बाबा केदारनाथ को अपने हाथों से दुबारा सजाना चाहता हुं लेकिन मुझे रोक दिया गया क्योंकि मैं एक हिन्दुत्ववादी नेता हुं !! क्युंकि मै किसी राजघराने में नहीं पैदा हुआ , इसलिए मुझे उतराखंड के अपने भाईयों की सेवा से वंचित रखा गया !! इसलिए मेरे प्यारे भाईयो और बहनों ,,मुझे माफ करना , क्योंकि मैं नरेंद्र मोदी हुं , इसलिए मैं आप लोगो की सेवा नही कर सकता !! अंत में मन में एक आशा के साथ विश्वास जगाकर आपको ये आश्वासन देता हुं कि ये पाप का बादल छंटेगा , नई रोशनी आएगी !! नया सवेरा होगा !! मैं दुगुने जोश से आपकी सेवा के लिए वापस आउंगा ,, ये वादा है मेरा !! आज ये पापी भले ही मुझे रोक लें लेकिन कल हम सभी का है !! (By:Jinesh Naik )
Posted on: Wed, 26 Jun 2013 12:58:17 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015