राजनाथ का बुरी तरह फेल - TopicsExpress



          

राजनाथ का बुरी तरह फेल होना, पार्टी के वरिस्टतम सदस्य के साथ तालमेल में कमी , आर एस एस पर जरुरत से जादा भरोसा और मोदी की अकड़ भाजपा को इस चुनाव में डूबा सकती है . राजनाथ को समझना होगा अटल आडवानी और मुरली मनोहर जोशी ने आर एस एस का सदैव सम्मान किया पर देश और पार्टी के हित में निर्णय खुद लिए . आर एस एस की सुनते तो राजग की पहली सरकार ही न बनती . मुझे नहीं लगता की आडवानी जी का स्तीफा सिर्फ चुनाव प्रचार प्रमुख पद के लिए होगा , निश्चित तौर पर बीजेपी ने उन्हें इग्नोर किया है . जहाँ तक पार्टी के प्रमुख प्रचारक की बात है निश्चित मोदी से बेहतर बीजेपी में कोई नहीं , पर प्रधान मंत्री पद के अभी वे तैयार हैं की नहीं यह सायद कुछ प्रश्नों पर आधारित है. - अपनी ही पार्टी के विरोधियों की जड़ खोदने वाले मोदी क्या मिलीजुली सरकार चला पाएंगे ? - मोदी का जादू गुजरात और फेसबुक छोड़ कर कहीं नहीं दिखा, जनता पे सिर्फ मुद्दों और इमोसन का जादू चलता है। फिर भी अब जादू की उम्मीद है क्या ? - गुजरात से कभी बाहर नहीं निकलने वाले मोदी को क्या देश की सही पहचान भी है ? - पार्टी के अन्दर अपना जीवन बिताने वाले व्यक्ति का इस तरह से सेवा निवृत्त होना पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए क्या सन्देश है? कुछ प्रश्न आडवानी जी को भी खंगालने होंगे . - क्या महत्वाकांक्षा के अंत से लक्ष्य का भी अंत हो जाता है ? मेरे हिसाब से उत्तर नहीं है - क्या उनकी जगह अटल जी होते तो ऐसा करते ? मेरे हिसाब से अटल जी में धैर्य और सयम अधिक था indianexpress/news/bjp-patriarch-l-k-advani-resigns-after-narendra-modi-made-poll-chief/1127265/
Posted on: Mon, 10 Jun 2013 11:31:05 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015