राहुल जी पहले तो ये - TopicsExpress



          

राहुल जी पहले तो ये खुलासा करो की आपकी माताजी सोनिया ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर किससे पूछकर कहा था ? हिन्दू संस्कृति में कही भी मौत का सौदागर शब्द का उल्लेख नही है फिर क्या आपकी माताजी ने अहमद पटेल या क्वात्रोची किससे पूछा था ?? मित्रो मेरे पास ऐसा डाटा है जिसमे सोनिया से लेकर सलमान खुर्शीद, अहमद पटेल, मनीष तिवारी से लेकर कई सडक छाप चिल्लर कांग्रेसी नेताओ ने मोदी जी को कुल १४० अपशब्द ३१४५ बार कहे है .. इन शब्दों में मौत का सौदागर, लुख्खा, लफंगा, दोगला, कुत्ता, बन्दर, बिल्ली, पिराना [अमेजन नदी में पाई जाने वाली मछली इसका झुण्ड दो मिनट में एक आदमी को खा जाती है] चरित्रहीन, राछस, नरपिचास और कई शब्द इतने गंदे है जो मै यहाँ लिख भी नही सकता | असल में राहुल गाँधी के अमेरिका की एक एजेंसी से सर्वे करवाया कि आखिर मोदी में ऐसा क्या है जिससे उनकी लोकप्रियता बढती जा रही है और कांग्रेस दूसरी पार्टियों से मिलकर भी मोदी का रास्ता नही रोक पा रही है | उस अमरीकी एजेंसी ने चार महीने तक सर्वे किया ..इनका एक आदमी मुझसे भी मिला था .. उस एजेंसी जे रिपोर्ट दिया की मोदी की सबसे बड़ी खूबी जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है वो ये है की मोदी कभी किसी का पलटकर जबाब नही देते ..मोदी “हाथी अपनी मस्त चाल में चलती रहती है और कुत्ते भौकते रहते है” के सिधान्त पर विश्वास करते है .. जिससे युवा और महिलाओ में उनकी लोकप्रियता बढती है क्योकि आज का युवा बदतमीजी को पसंद नही करता | उस एजेंसी ने ये भी कहा की टीवी चैनेलो पर जो कांग्रेसी नेता गुजरात के विषय पर बहस करते है उनके पास सही डेटा नही होता जैसे एक बार रशीद अल्वी ने कहा था की गुजरात में बिजली की बड़ी समस्या है जबकि सच्चाई ये है की गुजरात के २४ घंटे बिजली रहती है और गुजरात के “ज्योतिग्राम” योजना को यूएन सहित मनमोहन सिंह ने एवार्ड दिया है और दुसरे राज्यों को बिजली में मैनेजमेंट को गुजरात से सिखने की सलाह दी है | मित्रो, अब राहुल गाँधी का ये फरमान की अब कोई भी कांग्रेसी नेता मोदी पर नही बोलेगा ये बताता है कि अब कांग्रेस और राहुल गाँधी मोदी से बहुत बुरी तरह डर गये है ..!
Posted on: Fri, 02 Aug 2013 16:20:19 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015