रेलवे में ग्रुप-डी के - TopicsExpress



          

रेलवे में ग्रुप-डी के हजारों पदों पर भर्ती, करें आवेदन ********************************** पूर्वी तटीय रेलवे, भुवनेश्वर में ग्रुप डी के व‌िभ‌िन्न श्रेणी के 1626 पदों की भर्ती के ल‌िए विज्ञप्त‌ि जारी की गई है जिनमें से सामान्य वर्ग के लिए 626 पद, अन्य प‌िछड़ा वर्ग के लिए 339, अनुसूच‌ित जात‌ि के लिए 187, अनुसूच‌ित जनजात‌ि के ल‌िए 94, विकलांगों के लिए 49 और पूर्व कर्मचार‌ियों के लिए 325 पद आरक्ष‌ित किए गए हैं। इन पदों के लिए वेतनमान 5200-20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धार‌ित किया गया है। हालांकि, यह बात ध्यान रखने योग्य है कि भारतीय रेल के सभी जोन से ग्रुप डी के पदों के लिए अलग अलग व‌िज्ञप्त‌ि जारी की गई हैं। लेकिन इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन एक ही तारीख को अख‌िल भारतीय स्तर पर किया जाएगा। इसल‌िए आवेदक अपनी सुव‌िधा के अनुसार ही आवेदन करें ऐसी सलाह दी जाती है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंत‌िम तिथि 11 नवंबर 2013 निश्च‌ित की गई है। इनमें आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2013 को कम से कम 18 वर्ष और अध‌िक से अध‌िक 33 वर्ष होनी चाह‌िए। आवेदक उच‌ित प्रारूप में आवेदन भरकर इस पते- Asistant Personnel Officer (Recruitment), East Coast Railway Headquarters, Office of the Chairman, Railway Recruitment Cell, 2nd Floor, South Block, Rail Sadan, Chandrasekharpur, Bhubaneswar, Odisha - 751017 पर 11 नवंबर 2013 तक साधारण डाक से भेज सकते हैं। हालांक‌ि, अंडमान न‌िकोबार और लक्ष्‍द्वीप के आवेदकों के लिए आवेदन जमा करने की अंत‌िम तारीख 25 नवंबर 2013 न‌िर्धार‌ित की गई है। योग्यता एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आवेदक रेलवे भुवनेश्वर की वेबसाइट rrcbbs.org.in/emp_notice.html और rrcbbs.org.in /E.N.No.ECoR_RRC_D_2013_Notification.pdf पर जा सकते हैं।
Posted on: Tue, 22 Oct 2013 04:44:35 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015