सी आर पी एफ बटालियनो की - TopicsExpress



          

सी आर पी एफ बटालियनो की पोस्ट पे पोस्ट खोली जा रही है लेकिन कोई ये तो बताये अभी तक बस्तर में इन्होने कौन सी गोली दागी है ? सूचना तंत्र पूरी तरह फेल जीरम हादसे के बाद पंजाब कैडर के IPS हार्प्रित सिंह सिद्धू जी को नक्सल विरोधी अभियान के लिए छत्तीसगढ़ CRPF का मुखिया बनाया गया है , विगत तीन दिनों पहले जगदलपुर के नान्गुर , नेतार्नाम और जीरम में इनकी पोस्ट खोली गई है , सरकार इन्हें हर सुविधा ( इनकी आवश्यक मांग पर ) मुहैया करा रही है लेकिन नतीजा शिफर ( 0 ), जीरम के बाद विगत दिनों केशकाल के पास यूथ कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमले का प्रयास नक्सलियों द्वारा किया गया , जबकि केशकाल से सटे हर पांच किलोमीटर में CRPF बटालियन की पोस्ट है लेकिन उनके सुचना तंत्र को कोई खबर नहीं और नाही पोस्टो से लगे गाँव में सी आर पी एफ के पोस्ट का डर भय , केशकाल घटना उस बात का संकेत है कि सी आर पी एफ ग्राउंड वर्क में फिलहाल जीरो है , यदि कोई घटना हो जाटी है तो वे पुलिस पर आरोप मध् देते है और पुलिस इन पर .... खो खो का खेल चल रहा है , जिस पर कोई भी कमांड नहीं , इस मामले में राज्य के आला अधिकारी सरकार और विपक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने में व्यस्त है , नक्सल गाँव गाँव में घुस चुके है , उनके सुचना तंत्र ज्यादा मजबूत नजर आ रहे है और हम है की हाथ में हाथ धरे बैठे है ...... जय जवान और मरे बेक़सूर इंसान ... माओ चाचा आओ ..... लूट खसोट मचाओ Gallantry award winning IPS officer of Punjab cadre, Harpreet Singh Sidhu, will lead the CRPF anti-Naxal operations in Chhattisgarh. Sidhu, a 1992 batch officer, will replace incumbent Zulfikar Hasan as the new Inspector General (Operations). Currently, there are 20,000 CRPF personnel deployed in Chhattisgarh for anti-Naxal operations. Sidhu, at present an IG in Punjab Police, has won the President Medal for Gallantry (PMG) in 2003 and is considered to be a task-oriented officer. The Central Reserve Police Force (CRPF) is the lead force in Chhattisgarh and other Naxal affected states in the counter-operations against Maoist cadres, in coordination with state police. CRPF has 18 regular battalions and two specialist CoBRA units in Chhattisgarh. It will soon induct two fresh battalions in the south of Bastar area, where Naxals had recently carried out a big attack and killed various senior Congress leaders.
Posted on: Sun, 30 Jun 2013 03:52:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015