सऊदी अरब सरकार ने इस्लाम - TopicsExpress



          

सऊदी अरब सरकार ने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल की जबरदस्त खुदाई मचाई हुई है, और इसकी तस्वीरें दुनिया से छिपाने के कोशिश नाकाम हो गई है. 'पैगम्बर मोहम्मद' सहित इस्लाम के कई प्रमुख विद्वानों की बैठक वाले ऐतिहासिक हिस्से को ढहाकर ज़मींदोंज़ कर दिया गया है. मुख्य मस्जिद की क्षमता बढ़ाने के नाम पर किए जा रहे इस बेतरतीब और अपमानजनक निर्माण कार्य की कई वहाबी विद्वानों ने जमकर आलोचना की है, लेकिन सऊदी अरब सरकार के कानों पर जूँ नहीं रेंग रही... देखना यह है कि एक विदेशी लुटेरे ,आक्रांता द्वारा बनाए गए फालतू से ढाँचे को गिराने पर हाहाकार मचाने वाले, सऊदी अरब सरकार से किस प्रकार का जवाब-तलब करते हैं... यह भी देखना दिलचस्प होगा कि डेनमार्क में बनाए हुए एक कार्टून को लेकर "शांतिपूर्ण"(?) प्रदर्शन करने वाले शांतिदूत, इस्लाम के इस पवित्र स्थल पर जारी इस तोड़फोड़ के बारे में क्या कहते हैं... या वही दोगले लोग ....दोगला नजरिया ...दोगला रवैया लिंक यह रही... independent.co.uk/news/world/middle-east/the-photos-saudi-arabia-doesnt-want-seen--and-proof-islams-most-holy-relics-are-being-demolished-in-mecca-8536968.html
Posted on: Sat, 27 Jul 2013 05:37:57 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015