हिँदुस्तान के पास क्या - TopicsExpress



          

हिँदुस्तान के पास क्या है?? बाबाजी का ठूल्लू है . हर कोई कहता है हमारे पास संस्कार परंपरा रिश्ते नाते एक्सेट्रा एक्सेट्रा क्या क्या पता नही है.. पर इसने हमे क्या दिया? हम सिर्फ भावनाओँ मे जी रहे है आपस मे लङ रहे है पार्टियाँ फायदा उठाकर मजे लूट रही है हमे क्या मिला? बाबाजी का ठूल्लू चलो आपको आज हिँदुस्तान की विश्व स्तर पर औकात बता देता हूँ बङा इतराते हो भारतीयता पर . अमेरिका कैप्सूल ट्रेन बना रहा है मेट्रो तो लोकल है वहाँ की कैप्सूल ट्रेन 1 घंटे मे 1500 KM से ज्यादा का सफर करेगी वहीँ जापान को देखो तो बुलेट ट्रेन्स आपको कुछ घंटो मे जापान का चक्कर लगवा देगी हम साला शताब्दी को रोये . भारत मे ही क्यो कैँसर ऑपरेशन के बाद फिर से हो जाता है जापान अमेरिका मे क्योर कैसे किया जाता है? . क्या आपके गाँव मे सङक है? मै प्रधानमंत्री ग्राम सङक योजना को धन्यवाद दूँगा जो इस बारिश के बाद से अपनी माँ बैण करवा बैठी है अमेरिका जापान की सङके ही मार्बल जैसी क्योँ? कंकरीट उपर से आता है उनका? . हमारे यहाँ एक ऑवरब्रिज क्या बन जाये उछलने लगते है जरा बता दूँ अमेरिका मेँ जमीन से सैकङो फुट उपर लोहे के तारो पर ट्रेन्स चलायी जाती है एक अलग खूबसूरत मंजर सा है . अनपढ गँवार की श्रेणी मे आता हैँ भारत क्योँकि यहाँ पढाया नहीँ जाता मिड डे मिल खिलाया जाता है क्यूँ यहाँ का हर युवा युवती पढ नहीँ पाते? . अरे पढने की बात तो छोङ दीजिये घंटा पढाते है भारत मेँ एक 12वीँ पास बच्चा एक अंग्रेजी का फॉर्म नहीँ भर पाता एक कम्पयूटर ऑन नहीँ कर पाता क्या मतलब ऐसी पढाई का? अरे एज्यूकेशन तो जापान का है बच्चे को 15 साल की उम्र मे अकेला छोङ दे तो अपने बल पर कमाकर मजे से खा ले . गूगल भारत मे भी बन सकता था? ब्लेकबैरी सैमसंग एप्पल LG फेसबुक ये सब भारत मे बनता अगर हम अपने बच्चो को टैक्नो नॉलेज देते न कि ये फालतू की किताबे जिनका सलैबस निचोङलो एक आखर ग्यान न मिले . इसी एज्यूकेशन की वजह से भारत का बच्चा रट्टू तोता बन रहा है और देश को सेना के लिये हथियार खरीदने के लिये इटली के आगे हाथ फैलाने पङते हैँ . बाईक दौङाकर राजी हो ले G- Cars का नाम सुना? सैटैलाईट पर चलती है बिना ड्राईवर के . जमाना क्रषि प्रधान बनने का नहीँ जमाना है टैक्ऩो प्रधान बनने का आशा करता हूँ कम से कम गाँवो मे लोगो के घर एक फिल्टर्ड पानी तो दूर की बात बस रोज की सप्लाई अच्छे से होगी सरकारी डॉक्टर टीचर्स कलेक्टर पुलिस BSNL कर्मचारी आदि मुफ्त की रोटियाँ न तोङकर कुछ काम धाम करेँगै अच्छा होगा इन सबका निजीकरण कर दिया जाये तो ये झख मारकर काम करेँगे . जय हिँद
Posted on: Mon, 11 Nov 2013 05:45:33 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015