हाल ही मे संगीत संकल्प के - TopicsExpress



          

हाल ही मे संगीत संकल्प के श्री मुकेश गर्ग जी से मुलाकात हुई । पिछले २० - २५ सालोंसे बहोत सारे परिश्रम उठाके बनाई संगीत संकल्प के माध्यम से उदयमान कालाकारोन्को कला प्रस्तुती का मंच प्रदान करने वाले एक अनोखे शक्स… [ Sangeet Sankalp, an Indian society promoting classical music and devoted to providing a platform to the upcoming artistes who somehow do not find a foothold on the `celebrity-circuit] किसी भी बाहरी मदद के सिवा केवल कलाकारोन्को हि संघटीत कर के बनाया गया एक अनोखा संघटन है ये । अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत और अत्यंत यशस्वी साबित हुई यह संघटना अपने आप मे जैसे एक मिसाल है । यह कार्य करने हेतू मुकेश जी ने अपना खुद का व्हायोलीन वादक का करियर तक त्याग दिया और दिन रात एक करके संकल्प का कार्य शुरू रखा है । ऐसे समर्पित व्यक्ती को कमसे काम पद्मश्री से तो नवाजना जरुरी है । इन जैसे गुणिजन हमारी अभिजातकलाओन्के मानो जैसे दीप स्तंभ है, और उनकी दखल शासन द्वारा लि जानी चाहिये । कई बार हम देखते ही कि किसी लोकप्रिय कलाकार को पद्मश्री जैसे संमान धूम धाम से दिये जाते है, पर उन कालाकारोने [खास कर अभिनेतओने] सिर्फ खुद का करियर बढीया तरीके से किया होता है, जिसका समाज कि उन्नती से शायद हि कुछ लेना देना हो । मुकेश जी जैसे लोग इन संमानोंके ज्यादा हक़दार लगते है ।
Posted on: Fri, 25 Oct 2013 11:56:19 +0000

Recently Viewed Topics




© 2015