Hindu bhai padh Lena ye post बिकाऊ न्यूज़ abp - TopicsExpress



          

Hindu bhai padh Lena ye post बिकाऊ न्यूज़ abp पर बहस था सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मोदी तनाव की राजनीति कर रहे हैं? JDU के k c त्यागी केह रहे थे कि मोदी जब २६/११ में नहीं गए , २००२ के दंगे बाद नहीं गए (जब कि ये बिलकुल गलत बात कही ), जाफरी के घर नहीं गए तब बकरे वाली दाढ़ी वाला कोंग्रेस का संजय जा भी २६/११ और मोदी पर आरोप और हर वक़्त गली देने वाली जाफरी के घर नहीं गए, और आज बिहार अपनी फ़ौज लेके चले गए .k c त्यागी केह रहे थे कि मोदी अपनी फ़ौज लेके क्यों आये बिहार का अपमान करने के लिए आये थे क्या ? बीजेपी के नेता कीर्ति आजाद ने जवाब दिया कि १९४६ में जब दंगे हुए थे तब नेहरू क्यों नहीं गए ?१९८४ के शिख दंगो के पीडितो से राजीव जी क्यों मिलने नहीं गए ,? १९९२ के बॉम्बे ब्लास्ट के पीडितो से सोनिया जी क्यों मिलने नहीं गए ? और pm नरसिह राव क्यों नहीं गए मिलने ? २००२ के ट्रैन में मरने वाले कार सेवको के परिवार SE मिलने राहुल क्यों नहीं गए ? मुज़ज़फ़र नगर में हिन्दू परिवारो से राहुल और सोनिया क्यों नहीं मिले ?? गुजरात में चिमन भाई के वक़्त में २००० मुस्लिम मर गए थे तब चिमन जी क्यों मिलने नहीं गए? और बिहार में मिड दे मिल में मरे गए बच्चे तो किसी पार्टी के नहीं थे ?? और ५ जवान जब मर गए बिहार के तब नितीश जी उसे मिलने क्यों नहीं गए?? शिव सेना के देववदार गुप्ता ने कहा के बिहार कि सर्कार का एक अफसर आतकवादी के घर ३ दिन गया था ब्लास्ट के पहले तो बिहार सर्कार पर कैसे भरोसा करे ..?? पहले आपने securty नहीं दी.अगर दी होती तो आज मोदी जी अपनी पोलिसे लेके नहीं आते . कीर्ति आजाद ने कहा कि मोदी जी २००२ के पीडितो से मिले थे और २००२ के दंगो के आरोपिओ को पकडे गए है और सब SE ज्यादा गिरफ्तारी हुए है जब कि १९८४ के एक भी आरोपी पकडे नहीं गए. संजय झा और k c त्यागी चुप हो गए .उनका मुह देखने लायक था क्या करारा जवाब दिया कीर्ति आज़ाद और देवेंदर गुप्ता nE.. #deep
Posted on: Sat, 02 Nov 2013 18:03:22 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015