Sorry,kyaa humm mazboor hai...... But y,thatz our indian - TopicsExpress



          

Sorry,kyaa humm mazboor hai...... But y,thatz our indian constitution which provide everythng clear, तुमने कहा कि - वो नाबालिग है. हमने मान लिया. तुमने कहा कि - कानून मजबूर है. हमने मान लिया. तुमने कहा कि - उसे तीन साल से ज्यादा सजा नहीं दे सकते. हमने ये भी मान लिया. तुमने कहा कि - उसको जेल नहीं भेज सकते. हमने मान लिया. ये सब मानना हमारी मजबूरी थी. लेकिन अब तुम उसको नाबालिग के नाम पर स्पेशल होम में रखकर ऐश करवाओ, ये हम नहीं मानेंगे. ============================== ============== वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म के सबसे खूंखार गुनाहगार नाबालिग को जुवेनाइल होम के स्पेशल होम में शिफ्ट कर दिया गया है और वहाँ उसके कमरे में पंखा और बैड के साथ टीवी और कूलर भी लगा हुआ है I have a family n i ve a sister too,if u agree thn pls share as much as possible.........
Posted on: Wed, 04 Sep 2013 07:35:05 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015