अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं - TopicsExpress



          

अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब लोग हँसने के लिये कामेडी शो देखना छोड़ के न्यूज चैनल देखना शुरु करदें, आने वाले कुछ दिनो में न्यूज चैनल इन मुद्दो को भी उठा के देश का थोड़ा और मनोरंजन कर सकते हैं क्या मोदी ने गुजरात में शराब बंदी लागू कर के देश के सारे शराबियो की भावनाओ को आहत किया!! क्या मोदी के सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग करने से देश में सूर्य की रोशनी का अभाव!! क्या मोदी के अंधाधुँध विकास कार्यो के कारण फटे उत्तराखंड में बादल!! मोदी महिन्द्रा की गाड़ी में ही सफर करते हैं, क्या मोदी की है महिन्द्रा कंपनी से कोई सांठगाँठ!! क्या मोदी की बढ़ी हुई दाढ़ी और बालो में डाइ नहीं लगाने से जायेगा देश के युवाओ में गलत संदेश!! गुजरात में ज्यादा चिकनी सड़को के कारण हो सकता है विमान चालको को कहीं भी रनवे होने का भ्रम, कई हवाई यात्रियो की जान को खतरा!! क्या मोदी गुजरात में 24 घंटे बिजली देकर दे रहें है ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ावा!! नरेन्द्र स्वामी विवेकानंद जी के बचपन का नाम था, क्या मोदी का नाम भी नरेन्द्र होना कापीराइट एक्ट का उल्लंघन माना जाये!!!
Posted on: Sat, 13 Jul 2013 18:10:00 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015