इंग्लेंड के एक नामी - TopicsExpress



          

इंग्लेंड के एक नामी समाचार पत्र (डेली मेल UK) के अनुसार BJP और Congress के बीच एक समझोता हुवा है, जिस के अनुसार कांग्रेस डी. जी. वंजारा के मामले को दबा देगी और BJP रोबर्ट वाड्रा के मामले को दबा देगी. संसद के इस सत्र को ख़तम होने में बस 2 दिन बचे थे और बहुत सारे कानून पास होना बाकि थे. तभी बुधवार को पी. चिदंबरम, कमलनाथ ने BJP के कुछ बड़े नेताओं के साथ एक मुलाकात की और एक समझोता किया. ताकि संसद में ये सारे कानून पास हो सके (RTI, फ़ूड सिक्यूरिटी, अपराधीयों के बचाव का कानून, भूमि अधिग्रहण कानून, पेंशन कानून आदि). अब हम सभी ने देखा है की कैसे दोनों पार्टियों ने ये सारे कानून एक के बाद के हाथ में हाथ मिला कर पास करवा दिए. dailymail.co.uk/indiahome/indianews/article-2413173/Well-drop-Vadra-drop-Vanzara-BJP-Congress-strike-deal-pass-key-Bills.html Final War Against Corruption
Posted on: Mon, 09 Sep 2013 04:56:14 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015