एक आवश्यक सूचना :- - TopicsExpress



          

एक आवश्यक सूचना :- बद्रीनाथ स्थित सदगुरू धाम में कल डीजल खत्म हो गया है जिस कारण भोजन बनाने में वा अन्य कार्यों में समस्या आ रही है । यदि कोई संस्था वहाँ डीजल भिजवाने का प्रबंध कर सके तो उनका बेहद आभार होगा । कल तक 7000 लोगों के लिये भोजन का अनवरत प्रबंध चलता रहा है । रासन अभी 7 दिनों का और बाकी है लेकिन डीजल खतम हो गया हैं ।. वैसे मुझे शर्म आ रही है कि मैं फेसबुक के माध्यम से वहाँ बाढ़ वा आपदा में फँसे हुए लोगों के लिए डीजल देने की गुहार लगा रहा हूँ, जो काम केंद्र सरकार वा राज्य सरकार का है, उसको मैं संस्थाओं से करने की अपील कर रहा हूँ, क्योंकि कांग्रेस सरकार भले ही उनकी लाशों पर डीजल डाल कर जलाने के लिए तो डीजल वा पेट्रोल दे सकती है, पर उनके भोजन के प्रबंधन के लिए डीजल भेजने में महीनों लगा देगी.. बताने की जरुरत नहीं है कि क्यों..... इसलिए कृपया आगे आकार मदद करें.. बद्रीनाथ में लंगर का कार्य़ सदगुरू धाम में चल रहा है जो बस स्टैण्ड के सामने स्थित है, कृपया वहाँ पर भेजने का कष्ट करें, आप लोगों को हजारों भूख से बिलखते पेटों की दुआएं जरुर मिलेंगी.. :)
Posted on: Sat, 22 Jun 2013 08:15:19 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015