एक बार मिनमिन ने अपने - TopicsExpress



          

एक बार मिनमिन ने अपने पिता से सवाल किया- पापा मैं कैसे पैदा हुआ? उसके पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्‍होंने कुछ इस अंदाज में जवाब दिया- जवाब- बेटा मैं और तेरी मम्‍मी पहली बार Yahoo Chat Room में मिले थे। फिर हमने एक साइबर कैफै में पहली मुलाकात की। तुम्‍हारी मम्‍मी का Software देखकर मेरा Hardware खड़ा हो गया। फिर हम एक कमरे में घुस गये, क्‍योंकि हमारा CPU गर्म हो गया था। तुम्‍हारी मम्‍मी मेरे Pen drive से Download करवाने के लिये राजी हो गईं लेकिन जैसे ही मैं Upload करने लगा, तभी मुझे अहसास हुआ कि हमने न ही कोई Ant-virus का इस्‍तेमाल किया है और ना ही कोई Firewall लगायी अब इतनी देर हो चुकी थी कि Delete या Escape बटन का इस्‍तेमाल भी नहीं कर सकते थे छह हफ्ते बाद तुम्‍हारी मम्मी ने मुझे Chat पर बताया कि उसके Operating System में एक Self Extracting File आ गई है जिस वजह से UN-Authorized Activity दिखा रहा है। जिससे उसका System Slow हो गया। वह Self Extracting File तुम्‍हारी मम्‍मी की D-Drive में लोड थी। न महीने बाद एक Pop-up दिखाई दिया जिसमें लिखा था You have got new mail (Male)! Related Posts:
Posted on: Sat, 05 Oct 2013 09:40:53 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015