नेता जी और मुख्यमंत्री - TopicsExpress



          

नेता जी और मुख्यमंत्री जी ने आज मंत्री मंडल विस्तार से कुछ सन्देश दिया है । जहा पूर्वी उतर प्रदेश और बिहार की मजबूत भूमिहार बिरादरी को सम्मान दिया है ,पहले मुझे प्रदेश का महामंत्री बनाकर , फिर चार लोगो को राज्यमंत्री का दर्ज देकर ,फिर राजीव राय को लोक सभा का टिकेट देकर और अब नारद राय को कैबिनेट मंत्री बना कर । भूमिहार पूर्व की १० सीटो को प्रभावित करते है लोक सभा की और ४० से ज्यादा विधानसभा की । वही गाजीपुर के कैलाश यादव को मंत्री बना कर आस पास को प्रभावित किया है और अपने मूल मतदाता का ख्याल रखा है । गायत्री प्रजापति को महत्व देकर प्रदेश भर के अति पिछड़ो को सम्मान भी दिया है विशेस कर प्रजापति समाज को । राममूर्ति वर्मा के रूप में जहा कुर्मी समाज को सम्मान दिया गया है वाही इन दोनों का कद बढ़ा कर कुछ ऐसे बड़े नेताओ को सन्देश दिया गया है जो हमारा पूरा निःस्वार्थ समर्थन पाने के बावजूद हमारी पीठ में लगातार छुरा मारने की कोशिश करते रहते है । इसका मकसद आने वाले समय में सामने आयेगा । डॉ ० सी ० पी ० राय प्रदेश महामंत्री समाजवादी पार्टी ,उतर प्रदेश
Posted on: Thu, 18 Jul 2013 07:47:01 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015