पुरी पोस्ट पढना आँखो से - TopicsExpress



          

पुरी पोस्ट पढना आँखो से आसु आ जायेगे.. 100% . . ** र्स्वग मेँ सेँ लडकी ने अपनी माँ को लिखा पत्र...!! ** मेरी प्यारी मम्मी... तु अब दवाखाने से घर आ गई होगी..? तेरी तबियत की मुझे चिँता होती है.. अब आपकी तबियत अच्छी होगी ..? प्यारी मम्मी तेरी कोख से मेरा अंश रहा तब से मुझे वात्सल्य से उभरता माँ का चेहरा देखना है... मम्मी मेरे गाल पर तेरा एक प्यारभरी चुम्मी के लिए तरसती हु. मुझे मेरी जननी के हाथ मेँ फुल होकर खीलना था... मुझे मेरी मम्मी के हाथ से मार खाकर रोना था..... मम्मी, मुझे तेरेआगंन मेँ पाँव रखना था और अपना घर खिल खिलाट भरना था.... और मम्मी, मुझे तेरी लोरी सुनते-सुनते सोने कि तरस थी..... कुदरत ने मुझे तेरा लडका बनाया होता तो कोई प्रोब्लम नही होती.. मम्मी, लेकिन तुझे कुदरत का न्याय मंजुर नही था. तुझे तो लडके कि भुख थी. तुझे तो केवल मात्र संतान से गोद नही भरनी थी.. तेरे तो भविष्य मेँ कमाऊ लडके कि सपंति से घर भर देना था.. मम्मी, तुझे तो मिलकत का वारिस उगाना था.. और बुढापे मेँ माँ बेटा-बहु का प्रेम, सेवा और दु:ख मेँ आँसु पुछने का सहारा चाहिए था. तुझे मेरी काली भाषा सुनना कि पसंद नही थी.. तुझे तेरे दिल मेँ कोई प्रेम नही आया? इसिलिए मम्मी तु दवा खाने जाकर मुझ से छुटकारा पा लिया... मम्मी, जब डाँक्टर कैँची से फुल जेसी बेटी को कुचल रहा था.. मेरे शरीर के एक के बाद एक अगं काटकर अलग रख रहा था.. मुझे लग रहा था कि अब माँ को दया आयेगीलेकिन तुझे दया नही आयी... तुझे तो दया नही आयी मम्मी! लेकिन भगवान को तो दया आयी. डाक्टर के तेज धार कि कैँची से मेरा कलेजा फट गया और भगवान ने मुजे अपने पास बुला लिया..... मम्मी, तु खुद लडकी है, तो यह बात कैसे भुल गई ? चलो वो तो सब ठीक है, लेकिन तेरे पेट मे हि मेरी कब्रबना दी तुजे जरा भी दया नहि आयी ? चिँता मत कर मम्मी, अब जब मेरा भाई जन्म ले तब इस लडकी कि याद दिलाना... अरे हा ! रक्षाबंधन के दिन मुजे याद करके भाई को मेरा आशिर्वाद देना...!! --- Share ---- ..dosto esa hone se roko tag it.. ...thanks god meri di to muje rakhi bandh ke aasirwaad deti h...
Posted on: Fri, 27 Sep 2013 06:36:20 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015