फौज से AFSPA हटाने और अमरनाथ - TopicsExpress



          

फौज से AFSPA हटाने और अमरनाथ यात्रा को बाधित करने लिए एक षड्यंत्र के तहत रामबन कश्मीर में भीड़ को उकसाया गया , स्थानीय मस्जिद के मौलवी के भाई मोहम्मद लतीफ़ ने मस्जिद में लाउड़स्पिकर से एक झूठ चलाया की बीएसफ ने कुरान का अपमान किया ,फाड़ा| मस्जिद से निकल कर भीड़ ने बीएसफ के केम्प पर दावा बोलदिया , बीएसफ को हिंसक भीड़ से अपने शास्त्रगार को बचाने के लिए मज़बूरी में फाइरिंग करने पड़ी जिसमे चार लोगों की मौत हो गई , दुख कि बात है | पुलिस की गोली से मृत्यु होने पर सरकार पर दबाव तो पड़ता है , सरकार को दबाव में वहां से बीएसफ का केम्प भी हटाना पड़ा और अमरनाथ यात्रा भी रोकनी पड़ी , कुछ हद तक जिहादी अपनी योजना में कामयाब रहे | कुरान की निंदा के नाम पर मुसलमानों ने बहुत ब्लैकमेलिंग की है , सोचो यदि कल सरकार के भरोसे पर कश्मीरी पंडित कश्मीर चले भी जाएँ तो क्या कोई मुसलमान उनकी सम्पति हडपने के लिए इन पर कुरान के अपमान का झूठमुठ आरोप नहीं लगा सकता ? क्या तब कश्मीरी पंडित ऐसी ही किसी हिंसक भीड़ से अपनी जान माल की रक्षा कर पायेंगे ? -- Lalit Pant
Posted on: Sun, 21 Jul 2013 15:56:46 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015