मित्रो अक्सर यहाँ साईं - TopicsExpress



          

मित्रो अक्सर यहाँ साईं भक्त आकर कह जाते है की हम चाँद मियाँ की आलोचना करते है,एक फकीर का अपमान करते है,,,और दुनिया भर की बाते करते है.................. तो हम उनसे इतना ही कहना चाहेंगे की एक फकीर की आलोचना करके हमें क्या मिलेगा....? परन्तु वह व्यक्ति होना भी तो चाहिए फकीर या कोई अच्छा कार्य करने वाला....हम एडमिन भी छात्र (stuudent)ही है कोई संस्था नहीं जो हमें इससे कुछ फायदा हो,,,,लेकिन हमसे सनातन धर्म के हो रहे अपमान को देख कर रहा नहीं गया। इसी लिए पाखंड के खिलाफ हमने आवाज उठाई,और अब लोग जाग्रत हो रहे है ईस पाखण्ड से(समझदार लोग)....... जो चाँद मियाँ भक्त हमसे नाराज़ है या हमसे सहमत नहीं है या कोई भी व्यक्ति जिसे साईं पर कोई सवाल है वो यहाँ आकर हमसे बहस करे..... ये पेज ही तर्क वितर्क के लिए बना है परन्तु साईं भक्त खुद कभी साईं के बारे में जानना नहीं चाहते न ही कभी सत्चारित पढ़ते है,,,,,सभी मित्र एक बार सत्चारित जरूर पढ़े,,,,,ताकि उन्हें ये न लगे की हम कुछ भी मनगढंत कुछ भी लिखते है"हाथ कंगन को आरसी क्या" और मित्र जो सत्चारित पर ही सवाल उठाते है वो इतना जान ले की सत्चारित खुद चाँद मियाँ ने लिखवाई है,खास चेले हेमा पंडित से। इसी लिए उसमे कई बेवकूफी और मनगनन्थ चमत्कार लिख दिए जो सिर्फ हेमा पंडित या एक और चेले के सामने हुए,,,,दुनिया के सामने कुछ नहीं हुआ। ●मित्रो साईं खुद अपनी बात में फस गया ये कहकर-"जो शिर्डी आएगा उसी पर मेरी कृपा होगी,जो मेरी पूजा करेगा वो मेरा आशीर्वाद पाएगा,इसीलिए शिर्डी आओ-अध्याय 3 (और लगभग हर दुसरे अध्याय में यही बकलोली) प्रश्न-क्या कोई अवतार या खुद शिव जी या विष्णु जी अपनी पूजा करने को कहते है...? सबसे महत्वपूर्ण बात भगवान् सिर्फ यही कहते है की मै तो हर जगह सर्वत्र विदमान हु,किसी ने नहीं कहा की मेरी कृपा सिर्फ मेरे गाव में होगी या जबरदस्ती मेरी पूजा करो। पैसे ले लेकर साईं तब धंधा चलाता था,अब उसके ठेकेदार। एडमिन -ॐ
Posted on: Sun, 14 Jul 2013 02:10:13 +0000

Trending Topics



Recently Viewed Topics




© 2015